नेहा कक्कड़ की ये होली रही ससुराल वालों के संग, सास-ससुर और पति को जमकर लगाया रंग

नेहा कक्कड़ की ये होली रही ससुराल वालों के संग, सास-ससुर और पति को जमकर लगाया रंग
X
Neha Kakkar:

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने गानों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती है। इसके अलावा, वो अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी इंटरनेट पर काफी चर्चाओं में रहती है। शादी के बाद नेहा कक्कड़ की ये पहली होली (Holi 2021) है। ये होली नेहा कक्कड़ ने अपने ससुराल वालों के साथ सेलिब्रेट की। होली सेलिब्रेशन के फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हो रहे है। इस फोटोज और वीडियोज को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो में आप नेहा कक्कड़ के चेहरे की खुशी साफ देख सकते है। वायरल हो रहे वीडियो में नेहा कक्कड़ अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही है। वहीं फोटोज में नेहा के हाथ में गुलाबी रंग के गुलाल की थाली है। इसके साथ वो पोज देती दिखाई दे रही है। शादी के बाद अपनी पहली होली पर नेहा काफी खुश नजर आ रही है। नेहा कक्कड़ के ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। इन पोस्ट्स पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे है।

नेहा कक्कड़ का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ सोफे पर चढ़कर डांस करती दिख रही है, वहीं उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) गिद्दा करते हुए नजर आ रहे है। जबकि टोनी कक्कड़ डाइनिंग टेबल पर अजीबो-गरीब डांस कर रहे है। इनके अलावा, नेहा और टोनी के कजिन भी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो काफी फनी है। ये सभी 'तेरा सूट' गाने पर डांस कर रहे है।

Tags

Next Story