लॉकडाउन के बीच पार्किंग में नेहा कक्कड़ ऐसे घटा रही है वजन, देखिए मजेदार वीडियो

लॉकडाउन के बीच पार्किंग में नेहा कक्कड़ ऐसे घटा रही है वजन, देखिए मजेदार वीडियो
X
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन वह अपने मस्तमौला अंदाज में एक से एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती है। देखिये एक और मजेदार वीडियो। जिसे देखकर आप की हंसी नहीं रुकेगी।

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन वह अपने मस्तमौला अंदाज में सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती ही रहती है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की गिनती भी काफी लम्बी है। इन दिनो मुंबई में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते बॉलीवुड के सितारे घरों में हैं। लॉकडाउन में जिम न खुले होने के कारण नेहा कक्कड़ ने अपना वजन कम करने का एक नया तरीका खोज निकाला है। नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने इंस्टग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपना कई किलो वजन घटाने का बीड़ा उठा लिया है। वीडियो में नेहा ने अपनी बिल्डिंग के पार्किंग स्पेस को ही अपना जिम बना डाला है।

इस वीडियो में नेहा कक्कड़ अपने घर के कार पार्किंग एरिया में कार के बोनट पर पुश अप्स करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो में वह पार्किंग में जॉगिंग और स्ट्रेचिंग करती भी नजर आ रही हैं। नेहा कक्कड़ ने ये मजेदार वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में नेहा ने लिखा है,'अब वक्त आ गया है एक्स्ट्रा किलो घटाने का जो मैंने लॉकडाउन में बढ़ा लिया है। देखते हैं मैं कर पाती हूं या नहीं।' नेहा के वीडियो पर भाई टोनी कक्कड़(Tony Kakkar) ने भी फायर और मसल्स का इमोजी कमेंट किया है। वीडियो पर उनके पति रोहनप्रीत ने कमेंट किया है,- 'कम ऑन.. तुम्हे पता है तुम कर सकती हो। मेरी रानी तुम्हारे लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है।' हालांकि रोहनप्रीत सिंह(Rohanpreet Singh) के इस कमेंट पर लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर चुके हैं। कुछ इंटरनेट यूजर्स ने रोहनप्रीत सिंह से पूछ डाला कि ये बात तो वो उन्हें पर्सनली भी बोल सकते हैं। सोशल मीडिया पर क्यों लिख रहे हैं। बता दें कि नेहा के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक भी मिल चुके हैं।

नेहा फिलहाल इंडियल आइडल 12 जज कर रही हैं। शो में नेहा के साथ हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी भी बतौर जज नजर आ रहे हैं। याद दिला दें कि बीते साल अक्टूबर में नेहा ने रोहनप्रीत से शादी की थी। दोनों की मुलाकात सॉन्ग नेहू द व्याह के दौरान हुई थी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं।

Tags

Next Story