पाकिस्तानी लड़की के 'पावरी हो रही है' पर यशराज मुखाते ने बनाया मैशअप वीडियो, Youtube पर कर रही ट्रेंड

पाकिस्तानी लड़की के पावरी हो रही है पर यशराज मुखाते ने बनाया मैशअप वीडियो, Youtube पर कर रही ट्रेंड
X
Yashraj Mukhate New Mashup Pawri Hori Hai: यशराज मुखाते की नई वीडियो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रही है। ये वीडियो काफी अलग है। इस वीडियो में पार्टी नहीं बल्कि 'पावरी हो रही है'...

रातों-रात स्टार बने म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते की वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है। यशराज मुखाते की नई वीडियो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रही है। ये वीडियो काफी अलग है। इस वीडियो में पार्टी नहीं बल्कि 'पावरी हो रही है'... वीडियो का टाइटल भी यही दिया गया है 'पावरी हो रही है'... यशराज के इस मैशअप वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।

ये वीडियो काफी मजेदार है। वीडियो में एक लड़की अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही है। वो वीडियो में पार्टी को पावरी बोलती है। इस पर यशराज ने वीडियो तैयार की है। वीडियो में लड़की पहले अपनी कार दिखाती है और फिर दोस्तों की ओर कैमरा कर कहती है कि ये हम है और हमारी पावरी हो रही है।' इस पर यशराज वीडियो में कहते हुए नजर आ रही 'बस पावरी है'... यशराज का ये मैशअप वीडियो सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले यशराज ने 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट राखी सावंत पर 'सांडनी थी' वाले डायलॉग पर मैशअप वीडियो बनाया था। वीडियो में अपनी बोतल पानी में फेंके जाने से नाराज राखी सावंत बिग बॉस से अपील करते हुए कह रही है- 'जिसने मेरी इस बोतल को स्विमिंग पूल में फेंका, बिग बॉस... प्लीज आप सारे टेप रिवाइंड करो और चेक करो, क्या ये सांडनी थी ?' वहीं शहनाज गिल के एक डायलॉग पर 'त्वाड्डा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता, कुत्ता' भी वायरल हुआ था।

Tags

Next Story