Pavitra Rishta 2: जल्द नजर आएगा पवित्र रिशता का सीजन 2, अंकिता लोखंडे बनेंगी अर्चना देशमुख, जानें कौन निभाएगा मानव का किरदार

Pavitra Rishta 2: जल्द नजर आएगा पवित्र रिशता का सीजन 2, अंकिता लोखंडे बनेंगी अर्चना देशमुख, जानें कौन निभाएगा मानव का किरदार
X
जी टीवी का चर्चित शो पवित्र रिश्ता एक बार फिर से नए अंदाज में लौटने के लिए तैयार है। इस शो में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इस शो द्वारा ही सुशांत के हर घर में फैंस हो गए थे। इसमें उन्होंने मानव का करिदार निभाया था, जोकि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था। वहीं से लोगों ने अंदाजा शुरू कर दिया था कि सुशांत एक दिन फिल्मों में भी कुछ बड़ा करेंगे।

जी टीवी का चर्चित शो पवित्र रिश्ता एक बार फिर से नए अंदाज में लौटने के लिए तैयार है। इस शो में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इस शो द्वारा ही सुशांत के हर घर में फैंस हो गए थे। इसमें उन्होंने मानव का करिदार निभाया था, जोकि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था। वहीं से लोगों ने अंदाजा शुरू कर दिया था कि सुशांत एक दिन फिल्मों में भी कुछ बड़ा करेंगे।

खबरों की मानें को इस शो में अंकिता लोखंडे एक बार फिर से नजर आएंगी। वे एक बार फिर से वे अर्चना देशमुख का किरदार निएभाएंगी। यह किरदार वे टीवी पर टेलिकास्ट होने वाले शो में निभा चुकी थीं। अंकिता और सुशांत दोनों ने ही इस शो में काफी लंबे वक्त तक साथ काम किया था। शो के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों रिलेशशिप में आ गए थे।

आपको बता दें कि शो में सुशांत द्वारा निभाए गए मानव के रोल के लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ये शो जी5 पर टेलिकास्ट किया जाएगा। जी5 अपने टीवी चैनल जी टीवी पर पुराने हिट शो को एक बार फिर से ओटीटी पर नई कहानियों के साथ लेकर आ रहा है। हाल ही में जमाई राजा 2 और कुबूल 2 को भी लॉन्च किया गया था। दोनों ही शो को लोगों ने काफी पसंद किया था।

Tags

Next Story