जल्द आने वाला है पवित्र रिश्ता का सीजन 2, सुशांत सिंह की जगह अब इस एक्टर के साथ जमेगी अंकिता लोखंडे की जोड़ी

जल्द आने वाला है पवित्र रिश्ता का सीजन 2, सुशांत सिंह की जगह अब इस एक्टर के साथ जमेगी अंकिता लोखंडे की जोड़ी
X
सीरियल पवित्र रिश्ता को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है। 'पवित्र रिश्ता 2.0' (Pavitra Rishta 2.0) के साथ यह शो कमबैक कर रहा है। खबरो के अनुसार जहां 7 साल बाद अंकिता लोखंडे अर्चना बन लौटेंगी वहीं मानव के रोल के लिए शहीर शेख को फाइनलाइज किया गया है।

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बेस्ट शो की लिस्ट में शुमार सीरियल 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) लोगो के बीच काफी लोकप्रिय रहा था। इसी सीरियल में मानव और अर्चना बने एक्टर सुशांत (Sushant) और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को घर घर में पहचान मिली थी। हालांकि कुछ समय बाद सुशांत ने इस सीरियल को छोड़ दिया था। जिसके बाद सीरियल में मानव के रोल में एक्टर हितेन तेजवानी को लिया गया था। लेकिन सुशांत के इस शो को छोड़ते ही दर्शको ने इसे देखना कम कर दिया था। जिसके कारण साल 2014 में यह शो ऑफएयर हो गया था। अब इस डेली सोप को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है। 'पवित्र रिश्ता 2.0' (Pavitra Rishta 2.0) के साथ यह शो कमबैक कर रहा है।

एक मीडिया की खबरों के मुताबिक एकता कपूर मोस्ट पॉपुलर सीरियल पवित्रा रिश्ता का दूसरा सीज़न 'पवित्रा रिश्ता 2.0' जल्द कमबैक करने वाला है। खबरों की माने तो शो की कास्टिंग भी कर ली गयी है। जहां अंकिता लोखंडे सात साल बाद फिर से अर्चना के किरदार को निभाती हुई नजर आएंगी। वहीं मानव के रोल के लिए टीवी के मोस्ट हैंडसम शहीर शेख (Shaheer Sheikh) को फाइनल कर लिया गया है। खबरों के अनुसार इस बार शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा।

शहीर शेख के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्हें टीवी पर लास्ट टाइम सीरियल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में देखा गया था। सीरियल में शहीर ने अबीर राजवंश का रोल किया था जिसे लोगो ने काफी पसंद भी किया था। हाल ही में शहीर शेख का वीडियो सॉन्ग 'बारिश बन जाना' रिलीज हुआ है। इस गाने को दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके अलावा शहीर बहुत जल्द अपने सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के सीजन 3 में देव दीक्षित के किरदार में नजर आने वालें हैं।

बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था। वह अपने कमरें में मृत पाए गए थे। कल ही सुशांत को गुज़रे हुए एक साल हुआ है। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा अंकिता लोखंडे ने सुशांत को याद किया था। अंकिता ने कल सुशांत के साथ जुड़ी अपनी कई यादें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो काफी वायरल हुईं।

Tags

Next Story