क्वीनः जयललिता पर बनी वेब सीरीज अब जीटीवी पर सीरियल के रूप में

क्वीनः जयललिता पर बनी वेब सीरीज अब जीटीवी पर सीरियल के रूप में
X
टीवी धारावाहिकों की शूटिंग न हो पाने के कारण कुछ चैनलों ने बीते दो महीनों में अपने यहां वेब सीरीज के प्रसारण किए हैं।

टीवी धारावाहिकों की शूटिंग न हो पाने के कारण कुछ चैनलों ने बीते दो महीनों में अपने यहां वेब सीरीज के प्रसारण किए हैं। इसी कड़ी में जीटीवी पर आगामी छह जून से वेब सीरीज क्वीन धारावाहिक के रूप में दिखाई जाएगी। क्वीन तमिल फिल्म उद्योग में अपने दौर की चर्चित नायिका और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की बायोपिक है। क्वीन पिछले दिनों एमएक्स प्लेयर पर आ चुकी है। इसने दर्शकों से प्रशंसा भी पाई थी।

क्वीन का जीटीवी पर प्रसारण हर शनिवार-रविवार की रात 10.30 बजे होगा। क्वीन एक साधारण-सहज लड़की राम्या का कहानी है, जो सिनेमा की दुनिया से होते हुए भारतीय राजनीति में अपना विशेष मुकाम बनाती है। राम्या का किरदार यहां सुपर डुपर हिट बाहुबली सीरीज की फिल्मों में आ चुकीं राम्या कृष्णन ने निभाया है। इस सीरीज का निर्देशन गौतम वासुदेवन मेनन ने प्रसाद मुर्गेसन के साथ मिलकर किया है।

उल्लेखनीय है कि जललिता की एक बायोपिक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर हिंदी, तमिल और तेलुगु में बन रही है। जिसके 2020 में रिलीज होने की योजना थी, मगर फिलहाल कोरना संकट के कारण यह संभव नहीं दिखा रहा है।

Tags

Next Story