इस दिन Rahul Vaidya और Disha Parmar के घर आएगा नया मेहमान, सिंगर ने बताई डेट

इस दिन Rahul Vaidya और Disha Parmar के घर आएगा नया मेहमान, सिंगर ने बताई डेट
X
राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। राहुल ने खुलासा किया है कि उनका बच्चा भी उसी दौरान आने वाला है। जिस समय उनके घर में गणपति बप्पा विराजमान रहेंगे।

Rahul Vaidya says Our baby is due to arrive during Ganesh Chaturthi: सिंगर राहुल वैद्य( Rahul Vaidya) हर साल पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने घर में गणपति का स्वागत करते हैं। हालांकि यह साल उनके और उनकी फैमिली के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल, राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। राहुल ने खुलासा किया है कि उनका बच्चा भी उसी दौरान आने वाला है। जिस समय उनके घर में गणपति बप्पा विराजमान रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल वैद्य ने कहा कि वह हर साल की तरह इस बार भी गणपति बप्पा को अपने घर ला रहे है और इस साल गणपति उत्सव उनके लिए और भी खास है। क्योंकि, दिशा की डिलीवरी 19-25 सितंबर के बीच होनी है। इसलिए वह उम्मीद कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो जाए। सिंगर ने कहा कि वह गणपति और अपने बच्चे के स्वागत को लेकर समान रूप से उत्साहित हैं।

मां चुनती हैं गणपत्ति बप्पा की मूर्ति

सिंगर राहुल ने कबा कि उनकी मां ही बप्पा की मूर्ति चुनने जाती हैं। वह इसे हमारे फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर है और फिर हम सब एक बप्पा को घर में लेकर आते हैं। वहीं उनकी पत्नी दिशा सजावट का पूरा ख्याल रखती है और हम हर साल पांच दिनों के लिए बप्पा को घर लाते हैं, इसलिए लोगों का आना जाना लगा ही रहता है। हालांकि, दिशा इस साल भी यह सब करेगी, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि वह ज्यादा मेहनत न करें। हम सब मिलकर दिशा के साथ यह काम कराएंगे। इसके अलावा राहुल वैद्य ने बताया कि जिन्होंने हाल ही में भगवान गणेश को समर्पित छह आरतियों का एक संकलन भी जारी किया है। जो लोगों को काफी पसंद आएगा।

पहले बच्चे का इंतजार कर रहे राहुल और दिशा

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य ने 16 जुलाई 2021 में शादी की थी। दोनों अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दिशा भी अपनी प्रेग्नेंसी जर्नरी को काफी इंजॉय कर रही हैं और अपनी तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

ये भी पढ़ें- Vidya Balan ने किया खुलासा, इस वजह से अपनी मां से...

Tags

Next Story