आमिर खान के लिए राखी सावंत ने पीएम मोदी से की मांग, कहा- 'आमिर जी को लगा दीजिए कोरोना वैक्सीन'

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर जब से सामने आई है, तब से फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता में है। हर कोई उनके अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहा है। इस कड़ी में 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की कंटेस्टेंट राखी सावंत ने भी आमिर खान के ठीक होने की दुआ की। राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फोटोग्राफर्स जब उन्हें आमिर खान के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर देते है तो वो घबरा जाती है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि राखी सावंत जिम से बाहर निकलती है। फोटोग्राफर्स जब उन्हें आमिर खान के कोरोना पॉजिटिव होने पर बात बताते है तो वो घबराते हुए कहती है कि 'हे भगवान, सच में ? मैं बहुत परेशानी में आ जाऊंगी... ये बहुत ही डरावना है... आमिर जी लव यू... आमिर जी आई मिस यू... मुझे बहुत टेंशन हो रही है.. आमिर जी आपके लिए बहुत दुआ करूंगी... आप मेरे फेवरिट है और मैं आपके लिए प्रार्थना करूंगी।'
राखी सावंत वीडियो में आगे कहती है कि 'आपकी बॉडी से कोरोना गायब हो जाएगा... मोदी जी प्लीज आमिर जी को फटाफट वैक्सीन लगवा दीजिए... वो ठीक हो जाएंगे क्योंकि वो हमारे देश का कोहिनूर हीरा है।' इस दौरान राखी सावंत ने ब्लैक शॉर्ट्स के साथ नियोन पिंक जैकेट कैरी किया हुआ था और कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी पहना हुआ है।
आपको बता दें कि 24 मार्च को आमिर खान के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आए थी। इसकी पुष्टि एक्टर के प्रवक्ता ने की। आमिर खान के प्रवक्ता ने बताया कि आमिर खान का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं। जो भी लोग कुछ दिनों में उनके आसपास रहे है उन्हें भी सावधानी के तौर पर अपना कोविड 19 का टेस्ट करवा लेना चाहिए।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS