राखी सावंत बनी 'कामवाली', बर्तन धोते हुए बिग बॉस को तो पोछा लगाते हुए सलमान खान को किया याद

राखी सावंत बनी कामवाली, बर्तन धोते हुए बिग बॉस को तो पोछा लगाते हुए सलमान खान को किया याद
X
rakhi sawant video: राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो घर का काम करती नजर आ रही है। ये वीडियो काफी फनी है।

'बिग बॉस' की 'एंटरटेनमेंट क्वीन' राखी सावंत 'घर की कामवाली' बनकर रह गई है। शो में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया। बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी राखी सावंत के सिर से बिग बॉस का खुमार नहीं उतरा है। राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो घर का काम करती नजर आ रही है। ये वीडियो काफी फनी है। इस वीडियो को राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

इस वीडियो को शेयर करते हुए राखी सावंत ने कैप्शन में लिखा- 'बिग बॉस के घर से पूरी गृहिणी बनकर निकली...' वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते है कि राखी बर्तन धोते दिखाई दे रही है। वीडियो में राखी कहती है कि बिग बॉस मुझे रात को नींद नहीं आती जब तक मैं बर्तन नहीं धो लेती हूं... मैं नाखून नए लगवा के आईं हूं, मेरे हाथों का हाल देखो... बिग बॉस और सलमान जी ने मुझे गृहिणी बना दिया... मुझे सारा काम सिखा दिया... बिग बॉस के खत्म होने के बाद मैं पागल ही हो गई हूं और सिर्फ घर का ही काम कर रही हूं।'

इसके बाद राखी सावंत पोछा लगाते हुए कहती है कि ये मैं हूं, ये मेरा घर है और ये मेरा पोछा है... और यहां पावरी नहीं हो रहा है, यहां सिर्फ पोछा लग रहा है, घर साफ हो रहा है...' राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राखी सावंत के इस वीडियो पर कमाल के रिएक्शन्स आ रहे है, और हर कोई उनके फनी अंदाज की तारीफ कर रहा है।

Tags

Next Story