श्रीदेवी के 'नागिन' अवतार में नजर आई राखी सांवत, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

श्रीदेवी के नागिन अवतार में नजर आई राखी सांवत, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
X
Rakhi Sawant: वीडियो में राखी 'मैं नागिन तू सपेरा' सॉन्ग पर डांस करती दिख रही है। हालांकि, ये एक मॉर्फ्ड वीडियो है, जिसमें श्रीदेवी के चेहरे पर राखी सांवत ने अपना चेहरा लगा दिया है।

ड्रामा क्वीन राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। 'बिग बॉस 14' शो के बाद वो इंटरनेट पर चर्चाओं में बनी हुई है। राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राखी का श्रीदेवी का 'नागिन' अवतार नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में राखी 'मैं नागिन तू सपेरा' सॉन्ग पर डांस करती दिख रही है। हालांकि, ये एक मॉर्फ्ड वीडियो है, जिसमें श्रीदेवी के चेहरे पर राखी सांवत ने अपना चेहरा लगा दिया है।

ये वीडियो फैंस को काफी गुदगुदा रहा है। वीडियो में उनका लुक काफी फनी लग रही है। वीडियो शेयर करते हुए राखी सावंत ने बताया है कि श्रीदेवी उनकी फेवरेट एक्ट्रेस रही है और यही वजह है कि उन्होंने ये वीडियो बनाया है। वीडियो शेयर करते हुए राखी सावंत ने अपने फैंस से फीडबैक भी मांगा। इस पोस्ट के कैप्शन में राखी ने फिल्म का नाम गलत लिख दिया था। उन्होंने 'नगीना' की जगह 'नागिन' लिख दिया है।

राखी ने कैप्शन में लिखा- 'आई लव श्रीदेवी जी... उनकी नागिन फिल्म मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक है... अगर नागिन दोबारा बनी दो किसे कास्ट करना चाहिए... देखिए और अपनी च्वॉइस बताइए।' आपको बता दें कि राखी सावंत 'बिग बॉस 14' में टॉप 5 में पहुंची थी। वो 14 लाख रुपयों का बैग लेकर शो से बाहर हो गई थी। राखी सावंत इन पैसों का इस्तेमाल अपनी मां के इलाज में लगा रही है। राखी सावंत की मां कैंसर से पीड़ित है। राखी ने अपनी मां के साथ वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में राखी की मां सलमान खान और सोहेल खान को धन्यवाद दे रही थीं।

Tags

Next Story