BJP सपोर्टर सपना चौधरी के पति वीर साहू ने खोला मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा, 26 जनवरी को करेंगे दिल्ली कूच

केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस विरोध का कई चर्चित चेहरे सामने आकर समर्थन कर रहे है। इसी कड़ी में एक और नाम शामिल हुआ है। हरियाणवी सिंगर और मशहूर डांसर सपना चौधरी के पति वीर साहू ने भी किसान आंदोलन का हिस्सा बनने का फैसला लिया है। वीर साहू सोशल मीडिया के जरिए किसान आंदोलन का हिस्सा बने हुए है। यही नहीं, वीर साहू ने सोशल मीडिया पर शांति पूर्ण तरीके से दिल्ली कूच करने के लिए लोगों से अपील की है।
सपना चौधरी के पति वीर साहू ने फेसबुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली कूच करने की अपील की है। वीर साहू ने अपने पोस्ट में लिखा- 'किसान आंदोलन में वो घड़ी आ गई है जब घर से निकलकर अपने किसान भाईयों के साथ मैदान में आने का सबसे जरूरी मौका आ पड़ा है... आप सभी ने अलग अलग तरीके से किसान आंदोलन में अपना सहयोग किया है... लेकिन अब 26 जनवरी के लिए घर से निकलकर शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच में शामिल होना आप और हम सब की जिम्मेदारी है.. इसलिए सभी साथी दिल्ली कूच की तैयारी करें और किसान-मजदूर के हितों के लिए एक होकर आगे बढ़ें'
आपको बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी ने भी किसान का समर्थन किया था। सपना चौधरी ने लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था। माना जा रहा था कि सपना चौधरी को हरियाणा विधानसभा चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। सपना चौधरी की लोकप्रियता 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के बाद बढ़ी।
'बिग बॉस 11' में सपना चौधरी ने बेहतरीन खेल खेला और लोगों का दिल जीता। शो से निकलने के बाद सपना चौधरी ने कई फिल्में और स्पेशल सॉन्ग किए। सपना ने भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना 2' में स्पेशल सॉन्ग किया। इसके अलावा, पंजाबी सॉन्ग 'बिलौरी अंख' पर भी जमकर डांस किया। इस गाने में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह उनके साथ नजर आए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS