Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी ने इस गाने पर किया थ्रोबैक डांस, 7 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया वीडियो

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी ने इस गाने पर किया थ्रोबैक डांस, 7 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया वीडियो
X
रागिनी मंच से करियर शुरू कर बॉलीवुड तक पहुंची सपना चौधरी का यह पुराना गाना हुआ वायरल। सोशल मीडिया पर बार बार वीडियो डांस देख रहे लोग।

रागिनी मंच से अपने करियर की शुरुआत कर बॉलीवुड तक पहुंची सपना चौधरी (Sapna Choudhary Songs) का जलवा देश के ज्यादातर शहरों में फैला हुआ है। इतना ही नहीं उनकी लोकप्रियता का अंदाजा उनके करोडों फैंस और फॉलोवर्स की संख्या को देखकर ही लगाया जा सकता है। यही वजह है कि अब सपना का कोई डांस वीडियो आते ही उस पर लाखों की करोडों की संख्या में व्यूज आ जाते हैं। लोग उनकी डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर सर्च करने से लेकर यू ट्यूब पर देखते हैं। इसबीच उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सपना के इस डांस वीडियो को अब तक 7 करोड से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

दरअसल, सपना चौधरी का यह वीडियो उनके बिग बॉस (Big Boss 11 ) में जाने से पहले का है। जब उन्होंने एक रागिनी प्रोग्राम में स्टे पर परफॉर्म किया था। उनके इस डांस वीडियो को राठौड़ कैसेट्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे सपना का डांस देखने के लिए लाखों की लोगों की भीड जमा है। वहीं यू ट्यूब पर आते ही सपना चौधरी के इस डांस को 7 करोड से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह पहला गाना नहीं, जिसे इतने व्यूज मिले हो। इसके अलावा दूसरे डांस वीडियो को भी करोड़ों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। उनके लेटेस्ट सॉन्ग हरियाणवी सॉन्ग 'सुल्फा सररार ठा गया' रिलीज हुआ था। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है।

हरियाणा क्वीन के रूप में प्रख्यात होकर 'बिग बॉस 11'तक पहुंची सपना चौधरी अब देश में जाना माना नाम है। इतनी ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है। वह हरियाणा से लेकर पंजाब और भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगा चुकी हैं। उनकी हॉट स्टेप्स और डांस मूव्स के लोग दिवाने हैं।

Tags

Next Story