Sapna Choudhary Ke Gane : हरियाणवी गाना 'मेरी क्यूट वाइफ' हो रहा वायरल, घूंघट में शर्माती दिखीं सपना चौधरी

Sapna Choudhary Ke Gane : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस के करोड़ों लोग दिवाने है। सपना के स्टेज शोज (Sapna Choudhary Stage Show) में उनका डांस देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। उनके पुराने डांस (Sapna Choudhary Old Song) और गानों को लोग आज भी यूट्यूब पर काफी सर्च कर रहे हैं। इस कड़ी सपना चौधरी का एक गाना जमकर वायरल (Sapna Chaudhary Viral Songs) हो रहा है। इस गाने में यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हरियाणवी गाने का नाम है 'मेरी क्यूट वाइफ'... इस गाने में सपना जबरदस्त लटके-झटके दिखाती हुईं नजर आ रही है। वीडियो में सपना चौधरी के अलावा रोहित सोनी भी नजर आ रहे है।
गाने में सपना चौधरी, रोहित सोनी (Raju Punjabi) की पत्नी बनी हुईं है, जिसकी नई-नई शादी हुई है और सुहागरात है। वीडियो में सपना ने गोल्डन कलर का लंहगा (Sapna Choudhary Look) पहना हुआ है। लहंगे में सपना लोगों के दिलों पर कहर ढा रही है। लंहगे के साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की हुई है। यही नहीं, उनके खूबसूरती पर उनकी नथ चार चांद (Sapna Choudhary Hot Look) लगा रही है। सपना ने गाने में घूंघट लिया हुआ है। सपना के इन्हीं अदाओं पर लोग अपना दिल (Sapna Choudhary Video) हार रहे है। वहीं रोहित सोनी ने रेड शर्ट के साथ ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है। जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे है। दुल्हन के लुक (Sapna Choudhary Bridal Look) में सपना चौधरी बेहद खूबसूरत लग रही है। वीडियो में आपको सपना चौधरी सूट में भी नजर आएंगी।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस वीडियो तो अब तक 38 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। गाने को सोनोटेक म्यूजिक (Sonotek Music) नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया। इस गाने के बोल कुछ यूं है- 'के लेगी मुंह दिखावण का...' ( Ke Legi Muh Dikhawan Ka) इस गाने को राजू पंजाबी (Raju Punjabi) और सुशीला ठाखर (Sushila Takher) ने गाया है। वहीं गाने को शानदार बोल कुलदीप जागंरा (Kuldeep Jangra) ने लिखे है। गाने में म्यूजिक भी काफी दमदार है। जिसे वीरआर ब्रॉस (VR.Bros) ने दिया है। गाने को डायरेक्ट खुद सपना चौधरी ने किया है। गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है, इस गाने को लोग बार-बार देख रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS