Sapna Choudhary Ke Gane: 'सुथरी सी तू' गाने पर सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस के दिलों पर गिराई बिजलियां

Sapna Choudhary Ke Gane: सुथरी सी तू गाने पर सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस के दिलों पर गिराई बिजलियां
X
Sapna Choudhary Ke Gane : डांस के मामले में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम सबसे पहले आता है। सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'सुथरी सी तू' (Suthri Se Tu) हरियाणवी गाने (Haryanvi Gana) पर डांस करती नजर आ रही है।

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Youtube Video) यूट्यूब की क्वीन हैं। सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance) आते ही छा जाते हैं। सपना चौधरी के एक वीडियो को फैन्स (Sapna Choudhary Ke Tumke) काफी पसंद आ रहे हैं।

इसमें सपना चौधरी डांस मूव्स (Sapna Choudhary Dance Steps) दीवाना बना रही हैं। सपना चौधरी इस वीडियो में हरियाणवी सांग (Haryanvi Gana) 'सुथरी सी तू' (Suthri Se Tu) पर जबरदस्त डांस मूव्स करती हुई दिखाई दे रही हैं।

इसमें सपना चौधरी ने ब्लू कलर का सलवार और सूट (Sapna Choudhary Looks) पहना हुआ है। सपना चौधरी का ये प्रोग्राम (Sapna Choudhary Ke Gane) बसंत गांव नई दिल्ली का है।


सपना चौधरी इस गाने (Sapna Choudhary Songs) पर जमकर ठुमके लगा रही है। सपना चौधरी हरियाणा की लोकप्रिय डांसर (Sapna Choudhary Fans) हैं। वो यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली के कई बड़े शहरों में अपने डांस के लिए जानी जाती है।

सपना चौधरी के स्टेज शोज (Sapna Choudhary Shows) को लोग काफी पसंद करते हैं। सपना चौधरी एक शो के लिए लाखों रुपए चार्ज करती है। उनकी फैन फॉलोइंग (Sapna Choudhary Fan Following) इतनी है कि उनके डांस शो के समय भारी संख्या में सिक्योरिटी का इंतजाम करना पड़ता है। जिस तरह से उनके शोज में भीड़ देखने को मिलती हैं आप उसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना चौधरी के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है।


सपना चौधरी ने अपने करियर (Sapna Choudhary Career) की शुरुआत बहुत से छोटे मंच से की और देखते ही देखते आज वो बॉलीवुड में भी काम करने लगी हैं। सपना ने बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' (Dosti Ke Side Effects) में कर चुकी हैं।

इसके अलावा, उन्होंने अभय देओल (Abhay Deol) की फिल्म 'नानू की जानू' (Nanu Ki Jaanu) में एक स्पेशल नंबर 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' (Tere Thumke Sapna Choudhary) भी किया। सपना ने अपनी टैलेंट के दम पर ये मुकाम पाया है।


आपको बता दें कि स्टेज शोज के अलावा सपना एलबम सॉन्ग्स (Sapna Choudhary Album Songs) के लिए भी काम कर रही है। उनकी ये एलबम सांग काफी वायरल होते है। सपना चौधरी ने बिग बॉस (Sapna Choudhary Bigg Boss) में जाने के बाद अपनी फीस में जबरदस्त इजाफा किया है।

सपना चौधरी बिग बॉस में सलमान खान (Sapna Choudhary Salman Khan) की फेवरेट थी। जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ी। सपना चौधरी ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा और कई मौकों पर बीजेपी के समर्थन में रैली (Sapna Choudhary BJP) करती हुई भी नजर आई।

Tags

Next Story