Sapna Choudhary Ke Gane: 'चटक मटक' के व्यूज 28 मिलियन के पार, खुशी में घर पर जमकर नाचीं सपना चौधरी

Sapna Choudhary Ke Gane: चटक मटक के व्यूज 28 मिलियन के पार, खुशी में घर पर जमकर नाचीं सपना चौधरी
X
वीडियो में वो अपने सुपरहिट सॉन्ग 'चटक मटक' पर डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है। ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस से जुड़ रहती है। हाल ही में उन्होंने अपना डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस वीडियो में वो अपने सुपरहिट सॉन्ग 'चटक मटक' पर डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है। ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'चटक मटक'... 28 मिलियन और व्यूज की गिनती जारी है।' सपना ने अपना डांस वीडियो को अपने घर पर ही रिकॉर्ड किया है। लुक्स की बात करें तो सपना ने ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनीं हुई है। इस लुक में सपना बेहद ही स्टाइलिश लग रही है। फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

बात करें अगर सपना चौधरी के करियर की तो सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्राम में हिस्सा लेकर की थी। इसके बाद उन्होंने डांस करना शुरू किया। जिसके चलते उनकी धीरे-धीरे पहचान बनी। इसके बाद वो बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई। इस शो में उन्हें खूब प्यार दिया गया। सपना ने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर कई म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकीं है।

Tags

Next Story