Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी का नया गाना रिलीज, दिलकश अदाओं से किया सबको मदहोश

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary New Song) का नया गाना 'दिल्ली की जाटनी' रिलीज हो चुका है। गाने में सपना चौधरी का डांस (Sapna Chaudhary Dance) काफी दिलकश है। इस गाने में वो हरियाणवी कलाकार संतोष सिंह के साथ नजर आ रही हैं। गाने में सपना चौधरी के अदाएं काफी कातिलाना है। उनके लुक्स भी लोगों के दिल का चुरा रहे है। जिस किसी ने भी ये गाना देखा, वो सपना चौधरी का फैन (Santokh Singh Fans) हो रहा है। सपना चौधरी देसी लुक में जितनी खूबसूरत लगती है, वेस्टर्न लुक वो उतनी ही बोल्ड एंड हॉट (Santokh Singh Hot Videos) लगती है। गाने में वो पार्टी करती हुई नजर आ रही है। एक तरफ उनका देसी अंदाज काफी मशहूर है, तो वहीं वेस्टर्न अंदाज देख लोग बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को भूल जाते है। 'दिल्ली की जाटनी' हरियाणवी गाने में उनका कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
हरियाणवी गाने 'दिल्ली की जाटनी' (Haryanvi Song Dilli Ki Jaatni) में सपना चौधरी के लुक्स (Sapna Chaudhary Looks) की बात करें तो वीडियो के शुरूआत में वो स्काई ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है और सनग्लासिस लगाए हुए है। पीछे का लोकेशन समुद्र है। वहीं वीडियो में आगे आपको सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Fashion) का एक और हॉटनेस अवतार देखने को मिलेगा। सपना चौधरी ने फुल स्लीव्स की ब्लैक ड्रैस पहनी हुई है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने बेहद खूबसूरत सैंडल कैरी की है। वहीं वीडियो में सपना चौधरी का तीसरा लुक (Sapna Chaudhary Dresses) भी काफी दमदार है। सपना ने जम्प सूट पहना हुआ है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने बालों की पोनीटेल बनाई हुई है। सपना के ये तीन लुक्स देख आप भी हो गए ना इनके फैन..
चलिए अब बात करते है 'दिल्ली की जाटनी' (Dilli Ki Jaatni) जैसे सुपरहिट गाना बनानी वाली टीम की। इस गाने को सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) और आकाश वत्स (Aakash Vats) पर फिल्माया गया है। दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। इस गाने का संतोख सिंह (Santokh Singh) ने गाया है। खास बात ये है कि गाने के बोल भी संतोख सिंह ने ही लिखे है। वहीं गाने को कोरियोग्राफ एलिस और करूतिक (Choreographer Alias And Krutik) ने किया है। शानदार कोरियोग्राफी से ही ये गाना इतना हिट हुआ है। गाने को कई अलग अलग लोकेशंस पर शूट किया गया है इस गाने को 'टी-सीरिज हरियाणवी' (T-Series Haryanvi) नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। गाने को सिर्फ तीन दिनों में 35 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS