बिकिनी फोटो के बाद शमा सिंकदर का क्वीन लुक वायरल, फैंस बोले- Gorgeous

बिकिनी फोटो के बाद शमा सिंकदर का क्वीन लुक वायरल, फैंस बोले- Gorgeous
X
शमा सिकंदर (Shama Sikander ) अक्सर अपनी हॉट एडं बोल्ड फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती है। एक बार फिर शमा सिकंदर ने अपनी हॉट फोटो इंस्टाग्राम (Shama Sikander Instagram) पर शेयर की है। जिसमें वो क्वीन लुक में नजर आ रही है। उनकी इस फोटो को फैंस (Shama Sikander Fans) काफी पसंद कर रहे है।

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर टॉप एक्ट्रेस लिस्ट (Top Actress Shama Sikander) में शामिल है। शमा का फ्लोलैस फिगर (Shama Sikander Hot Figure) लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। शमा (Shama Sikander) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक बार फिर शमा ने अपनी हॉट फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Shama Sikander Instagram) पर शेयर की है। फोटो में उनका लुक काफी बोल्ड (Shama Sikander Bold Photos) नजर आ रहा है।

फोटो में शमा पिंक गाउन में नजर आ रही है और सिर पर क्राउन (Shama Sikander Queen Look) नजर आ रहा है। चेहरे पर आए बाल उनकी इस अदाओं को हसीन बना रहा है। इससे पहले शमा ने अपनी बिकिनी फोटो (Shama Sikander Bikini Photos) इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। बिकिनी में शमा काफी सेक्सी (Shama Sikander Sexy Photos) लग रही है। खबर है कि शमा अपने ब्वॉयफ्रैंड जेम्स मीलिनॉर के साथ हॉलिडे एन्जॉय कर रही है।

आपको बता दें कि शमा टीवी सीरियल (Shama Sikander Serials) के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी है। शमा ने 'तिप्सी' फिल्म (Shama Sikander Films) में काम किया, इसके अलावा, फिल्म 'अंश' में भी सपोर्टिंग रोल निभाया था। अगर करियर (Shama Sikander Career) की बात करें तो शमा ने साल 1998 में 'प्रेम अग्न' (Prem Agan Movie) से की थी। साल 2003 में सोनी टीवी पर प्रसारित 'ये है लाइफ' (Ye Hai Life Show) में सीधी साधी लड़की का किरदार निभाया था।

शमा ने 'बालवीर' सीरियल (Balveer Serial) में भी विलेन का रोल निभाया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। शमा को कई अवॉर्ड्स (Shama Sikander Awards) भी मिल चुके है। जिसमें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए लायन्स गोल्ड अवार्ड्स भी शामिल है। शमा ने 2 साल पहले ही प्रोडक्शन कंपनी (Shama Sikander Production Company) शुरू की थी, जो काफी बेहतरीन चल रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story