'द कपिल शर्मा शो' से मेकर्स ने भारती सिंह को निकाला !, ड्रग्स केस में NCB ने किया था गिरफ्तार

ड्रग्स केस को लेकर मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों विवादों में है। घर से गांजा बरामद होने पर एनसीबी ने भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर है। ड्रग्स केस में नाम आने से उनकी इमेज धुंधली सी हो गई है। ऐसे में खबर आ रही है कि भारती को कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' से हाथ धोना पड़ सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक न तो कपिल शर्मा ने की है और न ही सोनी चैनल ने की है।
'द कपिल शर्मा शो' में हमेशा से भारती सिंह एक अहम हिस्सा रही है। उनकी कॉमेडी को लोग तो पसंद करते ही है। साथ ही सेलिब्रेटी भी उनके उनकी कॉमेडी एक्टिंग के दिवाने है। लेकिन स्पॉटब्वॉय की खबरों की मानें तो अब भारती का शो से पत्ता साफ हो सकता है। मेकर्स उन्हें शो से बाहर कर सकते है। इस पर भारती के को स्टार कीकू शारदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कीकू ने बताया कि हमने कल शूट किया और भारती शूट के दौरान वहां मौजूद नहीं थी, लेकिन ये काफी नॉर्मल बात है। वो हमारे साथ हर एपिसोड के लिए शूट नहीं करती हैं।
आपको बता दें कि 21 नवंबर को भारती सिंह को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। 23 नवंबर को कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। एनसीबी ने 26 नवंबर की रात एक ड्रग पैडलर को पकड़ा, जो भारती समेत कई लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता था। जानकारी के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा कोर्ट जंक्शन से एनसीबी के अधिकारियों ने सुनील गवाई नाम के ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया। सप्लायर के पास से 1.250 किलो ड्रग्स बरामद हुआ। इसके बाद जब एनसीबी ने पूथताछ की, तो पता चला कि वो डिलीवरी बॉय बनकर सभी क्लाइंट्स को ड्रग्स सप्लाई करता था। हर बार फूड डिलीवरी बॉय बनकर पुलिस को चकमा देकर ड्रग्स सप्लाई करता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS