TMKOC: शैलेश लोढ़ा को मिलेगा 1 करोड, असित मोदी के खिलाफ केस में मिली जीत

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो टीवी पर सबसे चर्चित शो में से एक है। हालांकि, ये शो पिछले काफी समय से विवादों में बना हुआ है। यही कारण है कि कई बड़े कलाकार इस शो को छोड चुके हैं। इसके साथ ही कई एक्टर्स शो के मेकर्स पर तमाम आरोप भी लगा चुके हैं। 14 साल तक इस टीवी शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी बकाया राशि भुगतान नहीं किए जाने पर मेकर्स के खिलाफ आरोप लगाते हुए केस किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शैलेश ने ये मुकदमा जीत लिया है।
शैलेश ने 2022 में छोड़ा था शो
बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने अप्रैल 2022 में TMKOC शो छोड़ दिया था और इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने साल भर के बकाया के भुगतान के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से कॉन्टेक्ट किया था। दिवाला और दिवालियापन संहिता की धारा 9 के तहत, मामले की सुनवाई वर्चुअल हियरिंग के माध्यम से की गई और पक्षकारों के वकील द्वारा सहमति की शर्तों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच सैटल डाउन किया गया। इसके बाद फैसला यह हुआ कि असित मोदी शैलेश लोढ़ा का बकाया भुगतान करेंगे।
फैसले से बेहद खुश हैं शैलेश लोढ़ा
इस फैसले के बाद शैलेश ने कहा कि वह फैसले से बहुत खुश हैं और एनसीएलटी (NCLT) के आभारी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कभी पैसे को लेकर नहीं थी। यह न्याय और आत्मसम्मान की लड़ाई थी। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई लड़ाई जीत ली है और मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई है। बता दें कि शैलेश ने कभी भी अपने शो छोड़ने के बारे में खुलकर बात नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शैलेश की वजह से एक और एक्टर का बकाया क्लियर हुआ है। फेमस कवि और लेखक शैलेश ने ये भी कहा कि बार-बार कोशिश करने के बावजूद जब तक हम प्रेस में नहीं गए तब तक असित ने हमारे कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS