भाभीजी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान का क्रिकेट खेलते समय हुआ निधन, शो में निभाया था मलखान का किरदार

पॉपुलर टेलीविजन सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' के एक्टर मलखान सिंह यानि की दीपेश भान का निधन हो गया है। शनिवार सुबह दीपेश क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। दीपेश ने कल शुक्रवार को अपने शो की शूटिंग भी पूरी की थी। भाभीजी घर पर हैं की टीम ने एक बयान जारी कर कहा कि हमारे प्यारे दीपेश भान के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुख और सदमा पहुंचा हैं। दीपेश ने 41 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है। दीपेश के निधन की खबर से हर कोई सदमे में है। फैंस के साथ-साथ कई सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
दीपेश अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव थे और सुबह वो जिम से आने के बाद क्रिकेट खेलने गए थे। शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत के साथ-साथ वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। वैभव माथुर शो में टीका सिंह का किरदार निभाते है। वैभव ने कहा कि 'हां, वो अब नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को अब कुछ बचा ही नहीं है।' दीपेश अपने पीछे पत्नी और एक बच्चा छोड़ गए है। उनकी शादी साल 2019 में दिल्ली में हुई थी।
साथी कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
कविता कौशिक ने लिखा कि कल 41 साल की उम्र में दीपेश भान के गुजर जाने से सदमे और दुख में हूं। FIR में एक अहम कलाकार थे, वो एक फिट आदमी थे जिसने कभी भी अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के लिए शराब या धूम्रपान कुछ भी नहीं किया। अपने पीछे पत्नी, एक साल के बच्चे और माता-पिता और हम सब को छोड़ गए हैं। मुझे वह प्यार और सम्मान याद है जो उन्होंने हर किसी पर बरसाया था। मुझे अब विश्वास है कि भगवान अच्छे लोगों को जल्द ही बुलाते हैं। ये एक काला दिन है।
सौम्या टंडन ने लिखा कि 'विश्वास नहीं हो रहा है कि आप चले गए। अब आपको हंसते या गाते नहीं सुन सकते और आपके पीजे पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। आप सोने के दिल के थे। दीपेश भान स्वर्ग को अपनी अच्छाई से रोशन करो। मिस यू
दीपेश के साथ में काम करने वाली चारु मलिक ने लिखा कि RIP यारा, ये स्वीकार करना मुश्किल है कि तुम चले गए। हमारी नजरों से गए हो लेकिन दिल से कभी नहीं जाओगे। कभी नहीं सोचा था कि मेरे यारा के लिए मुझे ये पोस्ट करना पड़ेगा।
इन शो में कर चुके हैं काम
दीपेश भान टीवी सीरियल कि दुनिया से काफी लंबे समय से जुड़े हुए थे। 'भाभीजी घर पर हैं' से पहले उन्होंने 'कॉमेडी का किंग कौन', 'भूतवाला', 'कॉमेडी क्लब', 'एफआईआर' समेत कई शोज में नजर आ चुके हैं। उनकी कॉमेडी फैन्स को खूब पसंद आती थी। इसके अलावा दीपेश साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'फालतू उटपटांग चटपटी कहानी' में भी नजर आए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS