Taarak Mehta Ka Ulta Chashma: शुक्रवार को इस शो ने 15 साल किए पूरे, जानें मुनमुन दत्ता ने क्या लिखा

Taarak Mehta Ka Ulta Chashma: शुक्रवार को इस शो ने 15 साल किए पूरे, जानें मुनमुन दत्ता ने क्या लिखा
X
Taarak Mehta Ka Ulta Chashma: मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने शुक्रवार को 15 साल पूरे कर लिए। इस अवसर पर बबिता का मशहूर किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। पढ़ें पूरी खबर...

Taarak Mehta Ka Ulta Chashma: छोटे पर्दे का मशहूर कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को शुक्रवार को टीवी प्रसारण होते 15 साल हो गए। इस शो के हर किरदार को ज्यादातर दर्शक काफी दिल से प्यार करते हैं। बता दें कि तारक मेहता वाले शो ने शुक्रवार को अपने 15 साल पूरे किए। सोनी टीवी (Sony TV) पर टेलीकास्ट होने वाले इस शो में बबीता कृष्णन अय्यर की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस कार्यक्रम के कलाकारों के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने उनके जीवन को कैसे बदल दिया, इस पर एक भावुक पोस्ट लिखा।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के 15वीं सालगिरह पर अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Actress Munmun Dutta) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। मुनमुन ने लिखा, “आज मैं केवल आभार और कृतज्ञता व्यक्त कर सकती हूं। पिछले 15 वर्षों में जिस तरह से मेरी जिंदगी ने एक खूबसूरत मोड़ लिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। साथ ही मेरे ऊपर जिन लोगों ने अपने प्यार बरसाए, मैं उनकी आभारी हूं। हमारे प्रशंसकों ने इस शो को देखा और हमें अपने जीवन का हिस्सा बना लिया।”

इस शो के 15वीं वर्षगांठ को हार्दिक शुभकामनाएं: मुनमुन

मुनमुन दत्ता ने आगे लिखा, "हमारे सह कलाकारों की टीम, एक्टर्स, डायरेक्टर्स और राइटर्स हर किसी की मैं आभारी हूं। असित जी के समर्पण से एक के बाद एक लक्ष्य हासिल करना, यह सभी की कड़ी मेहनत का परिणाम है। समय, जुनून, धैर्य और समर्पण वो सारी चीजें इस प्रोजेक्ट में दिया गया है। इस शो के 15वीं वर्षगांठ को हार्दिक शुभकामनाएं।"

Also Read: धर्मेंद्र और हेमा की शादी को लेकर Prakash kaur ने तोड़ी थी चुप्पी, जानें वो रहस्य

अब तक 3800 से ज्यादा एपिसोड हो चुके प्रसारित

गौरतलब है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का पहला शो 28 जुलाई 2008 को सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था। इस शो को असित कुमार मोदी ने नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया है, जिसने हर एपिसोड के साथ काफी लोकप्रियता हासिल की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह शो अब तक 3 हजार 800 से ज्यादा एपिसोड दर्शकों के लिए प्रसारित किया गया है।

Tags

Next Story