Valentine Day 2021: गर्लफ्रेंड को है मनाना !... तो भाई Kaka के पंजाबी सॉन्ग चलाना

Valentine Day 2021: गर्लफ्रेंड को है मनाना !... तो भाई Kaka के पंजाबी सॉन्ग चलाना
X
Kaka Latest Punjabi Songs: सोशल मीडिया पर काका के कई सॉन्ग वैलेंटाइन के मौके पर जमकर वायरल हो रहे है। जिसमें कह लेन दे, लिबास, तीजी सीट, धूर पेंडी, तेन्नू नी खबरां शामिल है।

वैलेंटाइन वीक शुरु हो चुका है... 7 फरवरी से 14 फरवरी तक के ये दिन प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन लोग जिसको पसंद करते है, उससे अपने प्यार का इजहार करते है। प्यार को इजहार करने का तरीके कुछ हटकर ही चुनें, क्योंकि नॉर्मल तरीका अब बोरिंग हो चुका है, जो आपकी गर्लफ्रेंड को नाराज कर सकता है। अगर मान लो, आपकी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाए, तो ऐसे में आप क्या करेंगे...

जरा सोचिए मत.. गर्लफ्रेंड के नाराज होने पर आपको सिर्फ पंजाबी सिंगर काका के गाने चलाने होने। पंजाबी सिंगर काका के एक से एक सुपरहिट सॉन्ग आपकी गर्लफ्रेंड का मूड चेंज कर देंगे... आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर काका के कई सॉन्ग वैलेंटाइन के मौके पर जमकर वायरल हो रहे है। जिसमें कह लेन दे, लिबास, तीजी सीट, धूर पेंडी, तेन्नू नी खबरां शामिल है। इन गानों के चलते काका पंजाबी म्यूजिक में नए स्टार के तौर पर उभरे है।

'तीजी सीट' (Teeji Seat)

'काले जे लिबास' (Kale Je Libaas Di)

'टेम्पररी प्यार' (Temporary Pyar)

'तेनु नी खबरां' (Tennu Ni Khabran)

'कह लेन दे' (Keh Len De)

Tags

Next Story