#pawrihoraihai की टीशर्ट पहन यशराज मुखाते को कहा Thankyou, जानिए कौन है ये लड़की ?

#pawrihoraihai की टीशर्ट पहन यशराज मुखाते को कहा Thankyou, जानिए कौन है ये लड़की ?
X
Who Is Pawri Ho Rai Hai Girl: सोशल मीडिया स्टार यशराज मुखाते का नया वीडियो 'पावरी होरी है' (Pawri Hori Hai) तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की कहती है- 'ये हमारी कार है, ये हम है और ये हमारी पॉरी हो रही है'...

'रसोड़े में कौन था?' और 'साड्डा कुत्ता कुत्ता, तुआड्डा कुत्ता टॉमी' जैसे डायलॉग्स पर मैशअप बनाने वाले सोशल मीडिया स्टार यशराज मुखाते का नया वीडियो 'पावरी होरी है' (Pawri Hori Hai) तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की अपने हाथ में कैमरा लिए हुए है। ये लड़की पहले अपने पीछे खड़ी एक गाड़ी को दिखाती है, फिर अपने कुछ दोस्तों को दिखाती है और कहती है- 'ये हमारी कार है, ये हम है और ये हमारी पॉरी हो रही है'... लड़की के 'पॉरी' शब्द से मतलब पार्टी से होता है।

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। चलिए आपको इस लड़की के बारे में बताते है। वीडियो में दिखाई देने वाली लड़की का नाम दानानीर मोबीन है, जो पाकिस्तान के पेशावर में रहती है।

दानानीर मोबीन सिर्फ 19 साल की है। ये कंटेट क्रिएटर है और फनी वीडियोज के चलते ज्यादा लोकप्रिय है। इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दाना का दूसरा नाम गीना है। ये वीडियो वायरल होने के बाद दानानीर के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर की संख्या 4 लाख के पार पहुंच चुकी है।

यशराज को शुक्रिया अदा करते हुए दानानीर ने इस वीडियो पर परफॉर्म किया है। दानानीर का कहना है कि ये वीडियो उन्होंने तब बनाया था जब वो नाथिया गली घूमने गई थी। आपको बता दें कि नाथिया गली पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए एक जगह रुकी थी। इस दौरान उन्होंने ये वीडियो बनाया था और इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। दानानीर को वीडियोज को लेकर कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

Tags

Next Story