शहनाज गिल के बाद अब राखी सावंत के डायलॉग पर यशराज मुखाते ने बनाई शानदार वीडियो, रैप से लगाया जबरदस्त तड़का

शहनाज गिल के बाद अब राखी सावंत के डायलॉग पर यशराज मुखाते ने बनाई शानदार वीडियो, रैप से लगाया जबरदस्त तड़का
X
यशराज ने राखी की कुछ बीट्स को एड किया है और अपने स्टाइल में एक वीडियो तैयार की है। इस वीडियो को यशराज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यशराज ने कैप्शन में लिखा- 'मुझे सिर्फ उस रिदम से प्यार है जिसमें राखी बात करती है...'

मशहूर रैपर यशराज मुखाते ने शहनाज गिल के डायलॉग 'त्वाडा कुत्ता टॉमी' पर शानदार रैप तैयार किया था। जो काफी वायरल हुआ और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। यशराज ने अब राखी सावंत के डायलॉग्स को म्यूजिकल टच देते हुए एक रैप तैयार किया है। वीडियो में राखी सावंत बिग बॉस से शिकायत करती है।

राखी कहती है कि किसी ने उनकी वॉटर बोतल को स्विमिंग पूल में फेंका है। इसको लेकर यशराज मुखाते ने शानदार वी़डियो तैयार किया है। यशराज मुखाते के वीडियो में अर्शी खान भी दिखाई दे रही है। यशराज ने राखी की कुछ बीट्स को एड किया है और अपने स्टाइल में एक वीडियो तैयार की है। इस वीडियो को यशराज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यशराज ने कैप्शन में लिखा- 'मुझे सिर्फ उस रिदम से प्यार है जिसमें राखी बात करती है...'

ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग काफी सुन रहे है। आपको बता दें कि इससे पहले, मुखाते का वीडियो 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता, कुत्ता' काफी वायरल हुआ था। इस रैप पर रवीना टंडन, शिखर धवन और अपारशक्ति खुराना समेत कई हस्तियों ने रिक्रिएट कर शूट किया था। यशराज मुखाते ने पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है।

Tags

Next Story