'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम दिव्या भटनागर का निधन, कोरोना वायरस से हुईं थीं संक्रमित

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का आज मुंबई में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि दिशा पिछले 11 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थीं। दिव्या के निधन के जानकारी उनके भाई देवाशीष भटनागर ने दी। देवाशीष ने बताया कि आज सुबह कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनका निधन हो गया। वहीं दिव्या के दोस्त युवराज रघुवंशी ने बताया कि दिव्या का निधन सुबह 3 बजे हुआ है।
युवराज रघुवंशी ने बताया कि दिव्या को 7 हिल्स हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था। रात अचानक 2 बजे उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद 3 बजे डॉक्टर ने बता दिया कि दिव्या अब इस दुनिया में नहीं हैं। ये खबर मेरे और दिव्या के परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। दिव्या के निधन के खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या को याद किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू होती थी। दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है कि जिंदगी ने तुझपर बहुत सितम किये है। तू बेइतहां दर्द में थी, लेकिन अब मुझे पता है कि तू बेहतर जगह पर है, जहां दुख, दर्द, चीटिंग, झूठ जैसा कुछ नहीं है। मैं तुझे मिस करुंगी दिवु... और तू भी जानती है कि तुझे मैं प्यार करती हूं और तेरी फिक्र थी मुझे। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। भगवान तेरी आत्मा को शांति दे, जहां भी है तू अभी बस खुश रह। तू बहुत जल्दी चली गयी दोस्त'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS