तेलंगाना के मंत्री Malla Reddy का विवादित बयान, बोले- हमारे लोग भारत और बॉलीवुड पर करेंगे राज, रणबीर को भी हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ेगा

Telangana Minister Malla Reddy sparks controversy: तेलंगाना के श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी (Malla Reddy) के एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि अगले पांच सालों में तेलुगु लोग भारत, बॉलीवुड और हॉलीवुड पर पूरी तरह से शासन करेंगे और रणबीर कपूर को भी एक साल बाद हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ेगा। मंत्री के इस भाषण की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो। इसके लिए फिल्म की पूरी टीम मेहनत कर रही है। सोमवार को हैदराबाद में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया। जिसमें रणबीर कपूर के अलावा सुपरस्टार महेश बाबू और फिल्ममेकर एसएस राजामौली भी शामिल हुए। वहीं तेलंगाना के श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी भी यहां मौजूद रहे। जब मंत्री मल्ला रेड्डी मंच आए और तो उन्होंने फिल्म के मेन लीड एक्टर बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर से बात करते हुए कहा, “रणबीर जी, मैं आपको एक बात बोलना चाहता हूं। अगले पांच सालों में हमारे तेलुगु लोग भारत, बॉलीवुड और हॉलीवुड पर पूरी तरह से राज करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रणबीर आपको को भी एक साल के अंदर हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ेगा।
Minister #MallaReddy sparked controversy at the #AnimalPreReleaseEvent, making bold statements. He declared, 'Telugu people will lead India; you must move to Hyderabad in a year. Mumbai is outdated Hyderabad is the only city for India.' #Animal
— Anil Tiwari (@Anil_Kumar_ti) November 27, 2023
pic.twitter.com/AhnSKmhTrZ
बॉम्बे पुराना हो गया - मल्ला रेड्डी
मल्ला रेड्डी ने आगे कहा आप यह भी कहेंगे कि बॉम्बे पुराना हो गया है। बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम हो गया है। भारत में केवल एक ही शहर है और वह हैदराबाद है। इसके अलावा उन्होंने तेलुगु एक्टर राजामौली, महेश बाबू और यहां तक कि 'एनिमल' फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और रश्मिका मंदाना की भी तारीफ की।
एक दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 'एनिमल' फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- Deepfake Controversy: रश्मिका मंदाना ने महिलाओं को दी सलाह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS