कंगना रनौत को नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय को अपनी Biopic में देखना चाहती थीं जयललिता, फिर...

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 'थलाइवी' (Thalaivii) के लिए काफी सुर्खियां बंटोर रही हैं, लेकिन यह बात कम लोग ही जानते हैं कि दिवंगत जे जयललिता (J Jayalalithaa) चाहती थीं कि उनकी बॉयोपिक में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ही उनकी भूमिका निभाएं।
दरअसल, वेटर्न एक्ट्रेस (Veteran Actress) सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने हाल ही में कंगना की फिल्म देखी है। जिसकी समीक्षा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर की है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह कंगना की कट्टरपंथी टिप्पणियों को नहीं, बल्कि उनकी एक्टिंग के टैलेंट को सपोर्ट करती है। सिमी ने यह भी खुलासा किया कि हालांकि जयललिता चाहती थीं कि ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी भूमिका निभाएं, लेकिन बाद में उन्होंने कंगना को फिल्म में काम करने को मंजूरी दे दी होगी।
सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने अपनी ट्वीट में लिखा - ''हालांकि मैंं कंगना के रेडिकल कमेंट्स को सपोर्ट नहीं करती हूं, मैं उनके एक्टिंग के टैलेंट को सपोर्ट करती हूं, थलाइवी में उन्होंने जो काम किया है, वो उन्होंने दिल और आत्मा से किया है, जया जी चाहती थी कि ऐश्वर्या राय राय उनके किरदार को निभाएं,मेरा मानना है कि कंगना के किरदार को जेजे ने मंजूरी दे दी है। जहां तक @tearvindswamy की बात है तो वह एमजीआर के अवतार हैं !!''
Altho I do not support #KanganaRanaut's radical comments..I do support her acting talent. In #Thailavii she gives it her heart & soul! Jaya-ji wanted Aishwarya to play her..my hunch is JJ wud hv approved of Kangana's portrayal👍. As for @thearvindswamy he is MGR reincarnate!!
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) September 10, 2021
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता की के साथ 'धाकड़' में नजर आएंगी। वह 'तेजस' में एक वायु सेना पायलट की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS