कपिल शर्मा शो पर दिवाली मनाएगी Thank God फिल्म की स्टार कास्ट, देखें एपिसोड की पहली झलक

कपिल शर्मा शो पर दिवाली मनाएगी Thank God फिल्म की स्टार कास्ट, देखें एपिसोड की पहली झलक
X
कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में थैंक गॉड फिल्म की स्टार कास्ट देखने को मिल रही है। मेकर्स ने शो के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये एपिसोड धमाकेदार होने वाला है।

The Kapil Sharma Show Promo: 'द कपिल शर्मा' शो का अपकमिंग एपिसोड धमाकेदार होने वाला है। मेकर्स ने प्रोमो शेयर कर जानकारी दी हैं कि 'थैंक गॉड' (Thank God) फिल्म की पूरी टिम कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल के शो पर आने वाली है। इसमें फिल्म के लीड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और डॉयरेक्टर इंद्र कुमर (Indra Kumar) शामिल हैं।

कपिल ने किया थैंक गॉड स्टार कास्ट के साथ मजाक

कपिल शर्मा हर बार की तरह अपने गेस्ट के साथ हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल ने अजय को लेकर कहा- 'अजय सर साल में एक ऐसी फिल्म जरूर करते हैं, जिसे एक नेशनल अवॉर्ड मिल जाए और दूसरी ऐसी करते हैं, जिससे बिल्डिंग का एक फ्लोर मिल जाए। दर्शक उनकी कॉमेडी पर ठहाके लगाते नजर आए। वहीं सिद्धार्थ से भी कपिल एक मजेदार सवाल पूछते दिख रहे हैं। इसके अलावा रकुल प्रीत के बारे में कहते हैं कि 'दिवाली पर हर बड़ी दुकान में काजू कतली जरूर मिलती है।' वैसे ही हर बड़ी हिंदी फिल्म में रकुल प्रीत मिलती है।

प्रोमो देख फैंस की बढ़ी उत्सुकता

प्रोमो वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि शो का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा खास होने वाला है। त्योहारों के सीजन में कपिल की कॉमेडी आपकी खुशियों को और ज्यादा बढ़ाने का काम करेगी। सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता आने वाले एपिसोड को लेकर बेहद बढ़ा दी है। दिवाली के मौके पर चारों तरफ खुशी का माहौल बना हुआ है, जिसकी झलक कपिल के शो में भी बखूबी देखने को मिलेगी। कहना लाजमी होगा कि दिवाली के मौके पर ये एपिसोड लोगों के चेहरे पर मुसकान लाने का काम करने वाला है।

Tags

Next Story