Thank God: अजय देवगन ने चित्रगुप्त बन किया सिद्धार्थ मल्होत्रा के पापों का हिसाब, ट्रेलर में दिखा कॉमेडी का फूल डोज

Thank God Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgan) की अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। आज इस मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में उनेक साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। मेकर्स की ओर से शेयर किया गया ट्रेलर देखने में बेहद दिलचस्प है।
फिल्म में मिलेगा कॉमेडी का फूल डोज
इंदर कुमार (Inder Kumar) के निर्देशन में बनी थैंक गॉड में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। इस फिल्म के डायरेक्टर ने हिंदी सिनेमा को मस्ती (Masti) और धमाल (Dhamaal) जैसी कमाल की कॉमेडी फिल्में दी है। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म में कॉमेडी का अच्छा-खासा डोज देखने को मिलेगा। इसका अंदाजा रिलीज हुए ट्रेलर को देखकर लगाया जा सकता है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे चित्रगुप्त के दरबार
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कहानी की शुरुआत सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार से शुरू हो रही है। उनका एक्सीडेंट हो जाता है और उनकी आत्मा अपने कर्मों का हिसाब करवाने के लिए चित्रगुप्त के दरबार में पहुंची है। गौरतलब है कि अजय देवगन फिल्म में चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म से अजय के फर्स्ट लुक को भी फैंस ने बेहद पसंद किया था।
अजय देवगन खेलेंगे सिद्धार्थ के साथ बड़ा खेल
ट्रेलर में अजय देवगन कहते सुनाई दे रहे हैं कि वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जिंदगी का सबसे बड़ा खेल खेलने वाले हैं। अजय देवगन ने आगे यह भी कहा कि तुम इंसान भगवान में तो विश्वास करते हो। लेकिन भगवान की एक बात भी नहीं मानते हो। फिल्म में चित्रगुप्त की भूमिका को निभाते हुए अजय देवगन कॉमेडी करते भी नजर आ रहे हैं। अजय देवगन के साथ बातचीत करने वाले उनके कुछ सीन भी बेहद मजेदार है।
पहली बार कॉमेडी मूवी में नजर आएंगे सिद्धार्थ
थैंक गॉड फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को पहली बार किसी कॉमेडी फिल्म में देखा जाएगा। एक्टर कई फिल्मों में एक्शन और रोमांटिक किरदारों को निभाते नजर आ रहे हैं। हालांकि आज से पहले उन्हें किसी भी फूल कॉमेडी फिल्म में अहम भूमिका में नहीं देखा गया है। फिल्म में एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी नजर आने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS