सुहाना खान की 'The Archies' का नया पोस्टर जारी, खुशी कपूर समेत ये सेलेब्स आए नजर

The Archies New Poster: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। वह जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चीज (The Archies) से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। हालांकि, बॉलीवुड के किंग खान की बेटी थिएटर्स में नहीं ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में सुहाना के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नातिन अगसत्य नंदा (Agastya Nanda) भी नजर आएंगे। इस बीच फिल्म का नया पोस्ट जारी किया गया है।
द आर्चीज का नया पोस्टर हुआ रिलीज
द आर्चीज के नए पोस्टर को लेकर बात करें, तो इसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की झलक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। गौर करने की बात है कि ये तीनों स्टार ही नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में लीड रोल की भूमिका अदा करने वाले हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया और आर्चीज नेटफ्लिक्स के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्टर को शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा गया कि रिवरडेल में आपका स्वागत है।
खुशी कपूर ने शेयर किया पोस्टर
द आर्चीज में बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली हैं। नए पोस्टर में उनका कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं, अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा का लुक भी देखने लायक लग रहा है। तमाम स्टार किड्स इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर खुशी कपूर ने भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि मिलिए द आर्चीज गैंग से, जल्द ही आ रहे हैं नेटफ्लिक्स पर।
कब रिलीज होगी द आर्चीज फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुहाना खान और खुशी कपूर (Suhana Khan and Khushi Kapoor) स्टारर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें, तो मेकर्स इसकी रिलीज डेट का खुलासा बेहद जल्द करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: Suhana Khan को पसंद नहीं थी SRK की पॉपुलैरिटी, बचपन में किया था कुछ ऐसा
आर्यन खान करेंगे बतौर डायरेक्टर डेब्यू
शाहरुख और गौरी खान की बेटी सुहाना खान द आर्चीज से डेब्यू करेंगी। वहीं, SRK का बड़ा बेटा आर्यन खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की निर्मित स्टारडम सीरीज के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने वाला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS