The Archies से सुहाना खान का लुक हुआ लीक, इंटरनेट पर इन स्टारकिड्स के साथ अनदेखी तस्वीर वायरल

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लगातार सुर्खियों में होती हैं। आजकल वह अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की वजह से चर्चा में हैं जो जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं। यह स्टार किड अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही लाइमलाइट में हैं। सुहाना की फोटोज की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। इन सबके बीच सामने आ रही खबरों के मुताबिक सुहाना जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं और अब फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं।
इन तस्वीरों में सुहाना, खुशी कपूर (Khushi Kapoor), अगस्त्य नंदा (Agstya Nanda) और जहान कपूर (Jahaan Kapoor) नजर आ रहे हैं। खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से सुहाना खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। सेट से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें सुहाना अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। फोटो में सुहाना के बालों का लुक अलग है और उन्होंने डीप नेक ड्रेस पहनी हुई है। फिलहाल ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि फिल्म 'द आर्चीज' में जहां सुहाना खान वेरोनिका की भूमिका में नजर आएंगी, खुशी बैटी के रूप में, अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे और जहान कपूर जॉन्स की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिलहाल इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी। एक तरफ जहां फैन्स इस फोटो को खू पसंद कर रहे हैं वहीं कई लोग इन स्टारकिड्स को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS