The Big Picture: गोविंदा को सामने देख भावुक हुए रणवीर सिंह, बोले- मेरे भगवान खुद...

The Big Picture: गोविंदा को सामने देख भावुक हुए रणवीर सिंह, बोले- मेरे भगवान खुद...
X
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर से उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर को अपने आइकॉन गोविंदा से मिलकर भावुक होते हुुए देखा जा सकता है।

हम सभी कोई न कोई आइकॉन (Icon) होता है जिसे हम फॉलो करते हैं, जिसकी तरह हम बनना चाहते हैं। अपने आइकॉन से मिल पाना सबके लिए एक सपना जैसा होता है। सोचिए अगर आपका ये सपना पूरा हो जाए आप जिसे फॉलो करते हैं, जिसकी तरह बनना चाहते हैं वो आपके सामने आ जाए, तो आप कैसा महसूस करेंगे। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ हुआ है। '83' एक्टर के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) पर गोविंदा (Govinda) आए हैं, जिन्हें देखकर रणवीर सिंह भावुक हो गए हैं।

कलर्स टीवी का शो 'द बिग पिक्चर' अपने ऑनएयर होनें के बाद से काफी फेमस हो गया है। इस शो पर आम लोग अपनी किस्मत चमकाने के लिए आते हैं। आम लोगों के साथ- साथ कई सेलेब्रिटीज भी शो पर नजर आ चुके हैं। तो इस बार नए साल के खास दिन पर फिल्मी 'हीरो नंबर 1' गोविंदा नजर आए हैं। अब क्योंकि रणवीर सिंह, गोविंदा को अपना आइकॉन मानते हैं सो उन्हें शो पर देखकर वह भावुक हो गए हैं। इसकी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

वीडियो में गोविंदा का ऑडियंस के आगे इंट्रोडक्शन देते हुए रणवीर ने उन्हें अपना भगवान बताया है। रणवीर ने भावुक होते हुए कहा, "इस धन्य दिन पर, मेरे भगवान स्वयं हमसे मिलने आ रहे हैं। वन एंड ओनली, हीरो नंबर वन, गोविंदा।" शो के दौरान दोनों ने साथ में खूब मस्ती की। दोनों एक्टर्स ने 'इश्क है सुहाना', 'यूपी वाला ठुमका' और अन्य गानों पर डांस किया। इस दौरान रणवीर ने खुलासा किया कि उन्होंने रैपिंग 'गली बॉय' (Gully Boy) के दौरान नहीं बल्कि गोविंदा की फिल्म 'गैंबलर' (Gambler) से उनके गाने 'स्टॉप दैट' (Stop That) से सीखी थी। इस शो में गोविंदा का परिवार - पत्नी सुनीता, बेटी टीना और बेटा यशवर्धन आहूजा भी वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए।

Tags

Next Story