'द फैमिली मैन 2': ट्रेलर देखने के बाद आये फैंस के ऐसे रिएक्शन, कुछ यूं हुई वेब सीरीज की सोशल मीडिया पर तारीफ

मनोज बाजपेई(Manoj Bajpayee) की फेमस वेब सीरीज द फैमिली मैन(The Family Man) के सीजन 2 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। सुबह ही रिलीज हुए इस ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक लगभग 4 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं। ट्रेलर रिलीज के तुरंत बाद ही यह सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है। वहीं ट्रेलर रिलीज के बाद ही द फैमिली मैन सीरीज के चाहने वालों ने इस पर जबरदस्त रिएक्शन दिये है। फैंस ने ट्रेलर की तारीफे भी अनोखे अंदाज में की हैं। देखिये ट्रेलर...
इतना ही नहीं 'द फैमिली मैन 2'(The Family Man 2) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज को लेकर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। फैस के इस पर बड़े ही मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। 'द फैमिली मैन 2' के दर्शक मीम्स को ट्विटर पर शेयर कर वेब सीरीज के ट्रेलर की ढ़ेरों तारीफ कर रहे हैं। Navin tiwari नाम के यूजर ने सलमान खान की फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' का जिक्र करते हुए 'द फैमिली मैन 2' के लिए अपने ट्वीट में लिखा, 'आखिरकार 4 जून को आ रही राधे की वैक्सीन।'
Radhe's vaccine would be out on 4th june, keep your appointments ready. #TheFamilyManSeason2 pic.twitter.com/70t9pJ86Tm
— Aniruddh Singh (@Anirudd22527427) May 19, 2021
एक यूजर ने मीम टेम्पलेट शेयर करते हुए लिखा कि 'द फैमिली मैन 2 राधे वायरस की वैक्सीन' साथ ही टैम्पलेट पर लिखा था 'आई विल किल दैम ऑल।'
The Family Man 2 vaccine to Radhe Virus #TheFamilyMan2Trailer pic.twitter.com/htDQhYTmNZ
— Ankit Prakash Ching (@iAnkitPrChing) May 19, 2021
तो वहीं एक अन्य मीमर ने टैम्पलेट शेयर करते हुए पूछा कि 'मूसा कहां है।'
After watching the family man season 2 trailer
— mrcoolji..🕊️ (@MrCoolJi) May 19, 2021
Fan's be like* pic.twitter.com/g4c3ZgDrOC
aditya patel अपने ट्वीट में लिखते है, 'मैंने मनोरंजन का आज पहला डोज ले लिया है और 4 जून को दूसरा डोज रजिस्टर्ड कर लिया है।'
I got my first dose of entertainment today and register the second doze on 4th of June #GotVaccinated #TheFamilyManSeason2 #TheFamilyManOnPrime #ManojBajpayee #SamanthaAkkineni pic.twitter.com/RhQL18Vsmv
— aditya patel🐸 (@adityapatel8076) May 19, 2021
वहीं Meit Dayani नाम के यूजर ने 'द फैमिली मैन 2' में मनोज बाजपेयी के डायलॉग को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'जब एक डिलीवरी ब्वॉय हमारे घर आता है तो मेरे कुत्ते को कैसा लगता है, 'हम खतरे में हैं।'
How my dog feels when a delivery guy comes to our house* #TheFamilyManSeason2 pic.twitter.com/8ldwRKTN6c
— Meit Dayani ♌ (@HaasyaTherapist) May 19, 2021
बता दें कि द फैमिली मैन 2 के ट्रेलर रिलीज के साथ ही काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे फैैंस को एक और खुशखबरी दे दी गयी है। द फैमिली मैन के पार्ट 2 को 4 जून को रिलीज करने की अधिकारिक घोषणा कर दी गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS