The Kapil Sharma Show: बोब बिस्वास के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंचे अभिषेक, कॉमेडियन के सवालों का ऐसे दिया जवाब

The Kapil Sharma Show: बोब बिस्वास के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंचे अभिषेक, कॉमेडियन के सवालों का ऐसे दिया जवाब
X
थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस प्रोमो वीडियो में आप अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) को देख सकते हैं। ये दोनों कपिल के शो पर अपनी फिल्म 'बोब बिस्वास' का प्रमोशन करने पहुंचे है।

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'बोब बिस्वास' (Bob Biswas) 3 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 (Zee5) पर रिलीज होनें वाली है। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Bob Biswas Trailer) किया गया था। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही अभिषेक बच्चन की जबरदस्त एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। वहीं अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं। हाल ही में जूनियर बच्चन एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचे हैं, जहां पर 'बोब बिस्वास' एक्टर ने खूब मस्ती की है।

थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस प्रोमो वीडियो में आप अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) को देख सकते हैं। ये दोनों कपिल के शो पर अपनी फिल्म 'बोब बिस्वास' का प्रमोशन करने पहुंचे है। इस दौरान सभी ने मिलकर शो पर ढेर सारी मस्ती की है। यहां देखिए प्रोमो वीडियो...

वीडियो में कपिल- अभिषेक से कुछ सवाल पूछते हैं, 'बोब बिस्वास' एक्टर जिनके बहुत मजेदार जवाब देते हैं। कपिल अभिषेक से पूछते हैं, "अगर आपने कॉन्ट्रैक्ट देनें हों हमारी इंडस्ट्री में तो आप किसे देंगे। मैच मेकिंग का कॉन्ट्रैक्ट?" जिसका जवाब अभिषेक देते हैं, "एक ही तो है करण जौहर।" अभिषेक के इस जवाब पर सब हंसने लगते हैं। इसके बाद कपिल पूछते हैं, "शादी के कपड़ों का कॉन्ट्रैक्ट?" कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक कहते हैं, "रणवीर सिंह।" फिर अभिषेक हंसते हुए कहते हैं, "दूल्हा और दुल्हन दोनों के कपड़े वो पहन सकते हैं।" इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "कपिल शर्मा के अतरंगी सवालों का अभिषेक बच्चन के पास है बेहतरीन जवाब। देखिए #TheKapilSharmaShow इस शनिवार और रविवार रात साढ़े 9 बजे सिर्फ सोनी पर।"

Tags

Next Story