The Kapil Sharma Show: सैफ अली खान को चैक के लिए इंतजार करवाती हैं रानी मुखर्जी! जानिए एक्टर ने क्यों कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अपनी अपकमिंग फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) का प्रमोशन करने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर पहुंच कर दोनों ने पहुंच कर खूब सारी मस्ती की है। 'द कपिल शर्मा शो' से कई प्रोमो वीडियोज शेयर किए जा चुकें हैं। ऐसे ही एक प्रोमो वीडियो में सैफ बता रहे हैं कि रानी मुखर्जी उन्हे चैक के लिए इंतजार करवाती हैं।
इस वीडियो में सैफ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) को लेकर के एक किस्सा सुनाते हैं। इसमें सैफ कहते हैं, "शुरुआत में जब हम लोग काम करते थे तो यशराज के लिए कुल 3-4 फिल्में कर चुकें हैं हम दोनों और पहले साथ में हम दोनों साथ में चैक का इंतजार करते थे। लेकिन अब मै अकेला इंतजार करता हूं कि ये मेरा चैक कब साइन करके देंगी।" सैफ की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं। इस वीडियो के अलावा इस शो से इन दोनों की कई और वीडियो सामने आईं हैं।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर 'बंटी बबली 2' की पूरी टीम फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आई हैं। ये शो आज यानी कि रविवार रात साढे 9 बजे सोनी टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के साथ शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) और सिद्धांत चतुरवेदी (Siddhant Chaturvedi) भी नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'बंटी और बबली' (Bunty Aur Babli) का सीक्वल है। बता दें कि 'बंटी और बबली 2' नवंबर 19 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS