Kapil Sharma के साथ यूएस टूर पर नहीं जाएंगे कृष्णा अभिषेक, कॉमेडियन ने बताई वजह

The Kapil Sharma Show: मनोरंजन के लिए लोगों की पहली पसंद द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) है। दर्शकों से लेकर सेलेब्स को भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में जाने का इंतजार रहता है। फिल्मी दुनिया के बड़े सितारे कपिल के शो पर हर सप्ताह अपनी फिल्मों के प्रमोशन के सिलसिले में आते हैं। लोगों को भी कपिल और उनकी पूरी टीम की मस्ती हंसने पर मजबूर कर देती है। वहीं, अब कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ यूएस टूर पर जाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, फैंस इस टूर में सपना यानी कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को मिस करने वाले हैं।
कपिल शर्मा शो का एक नया प्रोमो वीडियो (Kapil Sharma Show Promo Video) सामने आया है, जिसमें राजीव ठाकुर, कीकू शारदा सहित अन्य कॉमेडियन यूएस टूर को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने इस टूर को लेकर जानकारी दी थी, जिसके बाद से ही फैंस एक्साइटेड हैं। हालांकि, सपना का रोल निभाने वाले कृष्णा शो की टीम के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। इस बात की जानकारी खुद कृष्णा अभिषेक ने दी है। साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा भी किया है।
इस वजह से कपिल के साथ नहीं जाएंगे कृष्णा
पहले बता देते हैं कि कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ 15 जुलाई को न्यू जर्सी में लाइव परफॉर्म करेंगे। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने बताया कि उनके और कपिल के बीच सबकुछ ठीक है, लेकिन उनकी काम को लेकर कुछ कमिटमेंट्स हैं। इन्हें पूरा करने के बाद ही वो इस टूर का हिस्सा बनेंगे। गौर करने की बात है कि हाल ही में गोविंदा के भांजे की वापसी शो पर हुई है। इससे पहले उन्होंने मेकर्स के साथ फीस को लेकर चल रहे विवाद की वजह से शो से दूरी बना ली थी, लेकिन उनके कमबैक से फैंस के चेहरों पर पहले वाली मुस्कान लौट आई है।
ये भी पढ़ें: Kapil Sharma ने क्रिस गेल को सिखाई भोजपुरी, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
द कपिल शर्मा शो का प्रोमो आया सामने
द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट प्रोमो में राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और कपिल शर्मा को कहते हुए सुना जा सकता है कि हम यूएस वीजा हॉलडर हैं। वहीं, तीनों मिलकर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। वह मिलकर अर्चना को एहसास दिला रहे होते हैं कि वो उनके साथ यूएस टूर पर नहीं जा रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS