कृष्णा अभिषेक ने अर्चना पूरन सिंह की हंसी पर लगाई रोक, कहा- वहां पर..

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। सपना का रोल निभाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की शो में वापसी हो गई है। फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालिया एपिसोड में भी कृष्णा को अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) पर निशाना साधते देखा गया था। अब सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर नया प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें सपना ब्यूटी पार्लर एक बार फिर खुलता नजर आ रहा है।
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की रेटिंग बीते दिनों से लगातार गिर रही थी। ऐसे में शो को कपिल के अलावा कुछ अन्य हंसाने वाले कॉमेडियन की जरूरत थी। खैर, अब गोविंदा के भांजे के आने से शो की यह आवश्यकता भी पूरी हो चुकी है। द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) देखने के शौकीनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। प्रशंसक शो में सपना को एक बार फिर देखकर बेहद खुश है। इस बीच मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है। इसमें कृष्णा, सिद्धू के नाम से अर्चना पूरन सिंह को परेशान करते नजर आ रहे हैं।
कृष्णा ने अर्चना की बोलती की बंद
दरअसल, हुआ यूं कि राजीव ठाकुर ने सपना से शिकायत करते हुए कहा कि तू मेरे थिएटर में अपना घर बना कर बैठी है। इसके जवाब में कृष्णा उर्फ सपना ने कहा कि इधर थोड़ी खुदाई करेगा तो सपना ब्यूटी पार्लर निकलेगा। राजीव ने भी हॉस्पिटल का नाम लेकर सुनील ग्रोवर की ओर इशारा करते हुए कृष्णा पर तंज कस दिया। फिर अर्चना पूरी बातचीत सुनकर अपनी हंसी रोक नहीं पाईं। जिसे देखकर कृष्णा ने अर्चना को सिद्धू के नाम से चिड़ाया। वहां पर मौजूद कलाकार और दर्शक ठहाके लगाकर हंसते नजर आए। कृष्णा ने अर्चना से कहा कि अगर उधर खुदाई हुई तो पता है ना कौन निकलेगा। इतना सुनने के बाद दर्शक चिल्लाते हैं सिद्धू।
Also Read: एक एपिसोड के लिए लाखों लेते हैं कृष्णा अभिषेक, फीस उड़ा देगी होश
एक एपिसोड के लिए इतनी फीस चार्ज करते हैं कृष्णा
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' से कृष्णा अभिषेक ने फीस की वजह से दूरी बनाई थी। साथ ही कॉन्ट्रेक्ट को लेकर भी उनके कुछ इश्यू चल रहे थे। गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक को पहले शो के एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये मिलते थे। लाजमी है कि इस सीजन शो से इनकार करने के बाद उनकी फीस में इजाफा जरूर हुआ होगा। हालांकि, उनकी कितनी फीस बढ़ी है इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS