The Kapil Sharma Show Promo: होश में आते ही कपिल ने पत्नी को बताया बहनजी, नए अवतार में दिखेंगे ये कॉमेडियन

The Kapil Sharma Show Promo: होश में आते ही कपिल ने पत्नी को बताया बहनजी, नए अवतार में दिखेंगे ये कॉमेडियन
X
कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ सभी को हंसाने के लिए तैयार है। द कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हो गया है। जिसमे कुछ नए चेहरें भी देखने को मिल रहे हैं।

The Kapil Sharma Show Promo: कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ सभी को हंसाने के लिए तैयार है। द कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हो गया है। जिसमे कुछ नए चेहरें भी देखने को मिल रहे हैं। वडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अस्पताल में भर्ती है, जैसे ही उनकी आंख खुलती है तो सभी उनके पास आकर खड़े हो जाते हैं। कॉमेडियन अपने ससुर को पहचानते है, जिसका किरदार इश्तियाक खान (Ishtiaq Khan) निभा रहे हैं। लेकिन कपिल सुमोन (Sumon) को देखकर कहते है ये बहनजी कौन है। इसके बाद सभी चिलाकर बोलते है तुम्हारी पत्नी है। हालांकि कपिल को इस बात पर विश्वास नहीं होता है।

कपिल शो में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री

कपिल के सामने तभी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े (Srishti Rode) आती है, जिसका शो में गजल नाम होता है। कपिल गजल को आसानी से पहचान लेते हैं। साथ ही उनकी सकूटी का नंबर भी बता देते हैं, जिसके बाद अर्चना आकर कहती है कि 'बीवी को भूल गया और उसकी स्कूटी का नंबर भी याद है।' कपिल शर्मा के शो के नए सीजन में कुछ नए चेहरे देखने को मिल रहे है तो पुराने कॉमेडियन भी नए अवतार में नजर आ रहे हैं। द कपिल शर्मा शो के नए सीजन की शुरुआत 10 सितंबर से होने वाली है। मेकर्स ने प्रोमो के साथ ही बताया कि शो हर शनिवार और रविवार को 9:30 बजे से आएगा।

फैंस ने कृष्णा को शो के प्रोमो में किया मिस

सोनी टीवी पर आने वालो कॉमेडी शो के इस प्रोमो में कृष्णा देखने को नहीं मिल रहे है। जिसके बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस उन्हें याद करते हुए कह रहे हैं कि शो में कृष्णा को वापिस बुला लो। साथ ही कुछ फैंस ने सुनील ग्रोवर को भी वापिस लाने की बात कही है। कृष्णा ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कपिल शर्मा के शो को नहीं करने की वजह इस बार का एग्रीमेंट है। उन्होंने एग्रीमेंट को दिक्कत बताया है। बता दें कि कृष्णा अभी तक द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma) में सपना, जैकी दादा, धर्मेंद्र और जीतेंद्र का किरदार निभा चुके हैं।

Tags

Next Story