The Kerala Story की सफलता से खुश हुई अदा शर्मा, कही ये बात

The Kerala Story Actress Adah Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। फिल्म की स्टोरी को दर्शकों ने खासा पसंद भी किया है। वहीं, बीते दिनों ममता बनर्जी की सरकार ने पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' को बैन कर दिया था। इसके बाद फिल्म पर जबरदस्त बवाल भी खड़ा हुआ था। लेकिन, फिल्म की कमाई का डेटा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच मूवी की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी तमाम बातों पर अपना पक्ष रखा है।
फिल्म की सफलता के बाद अदा शर्मा हुई खुश
अदा शर्मा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने तमाम सवालों का जवाब बेबाकी से दिया है। एक्ट्रेस से पूछा गया कि द केरल स्टोरी की सफलता के बाद आपको कैसा लग रहा है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि एक फिल्मी परिवार से नहीं आने के बावजूद भी लोगों से प्यार मिलने पर काफी अच्छा लग रहा है। पूरे देश की ओर से मुझे स्पोर्ट मिली है, जिसे लेकर मैं काफी ज्यादा खुश हूं। एक्ट्रेस ने सभी को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैंने जो सपने अपने लिए देखे थे, वो सच में काफी छोटे थे। फिलहाल मुझे जितना प्यार मिल रहा है, वो मैंने सपनों में भी नहीं सोचा था।
फिल्म कर चुकी 50 करोड़ की कमाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म के बजट को देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि यह सुपरहिट साबित हो गई है। अदा शर्मा ने इस बात की जानकारी भी दी कि उनके लिए यह फिल्म काफी जरूरी थी, क्योंकि एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म के हिट होने के बाद एक्ट्रेस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है।
Also Read: 'द केरल स्टोरी' के क्रू मेंबर को मिली धमकी, कहा- घर से ना निकलें बाहर
द केरल स्टोरी की स्टारकास्ट
द केरल स्टोरी की स्टारकास्ट में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी जैसे स्टार्स ने अहम किरदा की भूमिका अदा की है। दर्शकों ने चारों की एक्टिंग की खूब सराहना भी की है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS