The Kerala Story की अदा शर्मा को बदलना पड़ा असली नाम, सालों बाद खुलासा

Adah Sharma Real Name: द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) फिल्म की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। कहना लाजमी होगा कि इस मूवी के बाद अभिनेत्री की पॉपुलैरिटी लोगों के बीच लगातार बढ़ती जा रही है। अदा रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी हैं। द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म विवादों में घिरने के बाद भी कमाई के मामले में तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म ने अब तक 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। अब एक्ट्रेस ने अपने रियल नाम का खुलासा एक इंटरव्यू में किया है।
अदा शर्मा से एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पूछा गया कि उनका नाम अदा कैसे पड़ा। यह भी सवाल किया गया कि क्या वो बचपन में ज्यादा अदा दिखाती थीं। इस वजह से उनके घरवालों ने उनका नाम अदा रखा था। इसके जवाब में एक्ट्रेस खुलासा करती हैं कि उनका असली नाम अदा नहीं है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने नाम बदलने की वजह भी बताई।
अदा ने इस वजह से बदला अपना नाम
एक्ट्रेस का असली नाम अदा नहीं चामुंडेश्वरी अय्यर था। इसे बदलकर एक्ट्रेस ने अपना नाम अदा शर्मा किया था। अब आप भी जानना चाहते होंगे कि इसके पीछे वजह क्या है। दरअसल, अदा का पुराना नाम बोलने में थोड़ा मुश्किल था। इसी वजह से लोग उनका नाम सही से ले नहीं पाते थे। इसके चलते एक्ट्रेस ने अपना नाम चामुंडेश्वरी से बदलकर अदा कर लिया था।
Also Read: अदा शर्मा की द केरल स्टोरी का नया रिकॉर्ड, 12 दिनों में कमाए इतने करोड़
अदा शर्मा का वर्कफ्रंट
अदा शर्मा के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें, तो उन्होंने साल 2008 में आई हॉरर-थ्रिलर फिल्म 1920 से एक्टिंग करियर शुरू किया था। बता दें, इस फिल्म में एक्ट्रेस ने रजनीश दुग्गल के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अदा की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। हालांकि, इसके बाद अदा को काम मिलना मुश्किल हो गया था, लेकिन द केलर स्टोरी ने उनकी किस्म ही बदल दी है। इस फिल्म से अदा को इंडस्ट्री में पहचान और जगह मिल गई है। हाल ही में अदा थिएटर्स के बाहर माइक लेकर पहुंची। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS