The Kerala Story ने तीसरे रविवार को किया कमाल, 200 करोड़ से इतनी दूर रह गई फिल्म

The Kerala Story ने तीसरे रविवार को किया कमाल, 200 करोड़ से इतनी दूर रह गई फिल्म
X
The Kerala Story Collection: बॉलीवुड के गलियारों में एक ही फिल्म की चर्चा चल रही हैं। नाम आप सभी को पता है, द केरल स्टोरी (The Kerala Story)। अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ने तीसरे रविवार भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है।

The Kerala Story Collection Day 17: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर द केरल स्टोरी (The Kerala Story) ने रिलीज के तीसरे सप्ताह भी अपना जलवा कायम रखा है। केरल में धर्मांतरण के विषय पर बनी इस मूवी की चर्चा लोगों के बीच खूब हो रही हैं। 40 करोड़ के बजट में बनी सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बिग सेेलेब्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही, फिल्म ने लाखों लोगों के जहन पर कहानी की गहरी छाप छोड़ दी है। कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म प्रोपोगेंडा बेस्ड हैं। वहीं, ज्यादातर का मानना है कि फिल्म की कहानी में कुछ सच्चाई जरूर है।

5 मई को रिलीज हुई द केरल स्टोरी ने तीसरे रविवार को भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई (The Kerala Story Collection) की है। फिल्म को लेकर खड़ा हुआ पूरा विवाद इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाया। अब ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर जितना विवाद बढ़ेगा। इसका सीधा फायदा फिल्म की कमाई को मिलेगा। बता दें कि द केरल स्टोरी के अलावा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) को लेकर भी खूब विवाद हुआ था। हालांकि, पठान हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। दूसरी ओर अदा शर्मा की फिल्म भी रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर तेजी से चल रही है।

200 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंची फिल्म

द केरल स्टोरी ने रिलीज के 17वें (The Kerala Story Day 17 Collection) दिन भी शानदार कलेक्शन किया है। रविवार का पूरा फायदा फिल्म की कमाई को मिला है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई की है। इन आंकड़ों ने सभी को हैरान कर दिया है। हालांकि, उम्मीद थी कि फिल्म तीसरे सप्ताह के आखिरी दिन ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन फिल्म महज कुछ करोड़ से इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने में चुक गई। दरअसल, सुदीप्तो सेन की निर्देशित फिल्म का कुल कलेक्शन 198.47 करोड़ रुपये हो गया है।

यहां पढें: The Kerala Story की अदा शर्मा को बदलना पड़ा असली नाम, सालों बाद खुलासा

द केरल स्टोरी से चमकी अदा की किस्मत

200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के द केरल स्टोरी बेहद करीब है। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन इसे 200 करोड़ क्लब में पक्का एंट्री दिलवा देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि द केरल स्टोरी इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है। पहले नंबर पर शाहरुख खान स्टारर पठान है। द केरल स्टोरी की सफलता ने लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा की किस्मत भी चमका दी है।

Tags

Next Story