अदा शर्मा की द केरल स्टोरी का नया रिकॉर्ड, 12 दिनों में कमाए इतने करोड़

अदा शर्मा की द केरल स्टोरी का नया रिकॉर्ड, 12 दिनों में कमाए इतने करोड़
X
The Kerala Story Collection: अदा शर्मा की द केरल स्टोरी फिल्म लगातार लोगों का ध्यान खींच रही है। मूवी ने 12वें दिन 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

The Kerala Story Collection Day 12: बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों एक ही फिल्म की चर्चा जोरों पर है। मूवी का नाम 'द केरल स्टोरी' और लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) हैं। सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म कई रिकॉर्ड लगातार तोड़ रही है। अब इस फिल्म ने 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। खास बात है कि द केरल स्टोरी (The Kerala Story) का जादू थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते साल जब विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) आई थी, तो उसकी कहानी ने भी लोगों को इसी तरह इंप्रेस किया था। लेकिन, इस फिल्म की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। कलेक्शन के नए आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो नया रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं।

अदा शर्मा स्टारर फिल्म को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। बावजूद इसके दुनियाभर में लोगों ने मूवी की कहानी को पसंद किया है। कुछ राज्यों में बैन होने के बाद भी द केरल स्टोरी की कमाई का आंकड़ा (The Kerala Story Collection) किसी के रोके नहीं रुक रहा है। लेटेस्ट आंकडों के मुताबिक, फिल्म ने 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म ने 11 दिनों में ही 147.04 करोड़ की कमाई की थी। अब हालिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आंकड़ों से पता चला है कि फिल्म ने 12वें दिन सभी भाषाओं में 9.80 करोड़ की कमाई की है।

150 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

इस लिहाज से देखें तो फिल्म का कुल कलेक्शन 156.84 करोड़ हो गया है। बेहद खास बात है कि कम बजट वाली फिल्म इतना ज्यादा कलेक्शन कर लें। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। पहले ही यह फिल्म पठान (Pathaan) के बाद साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

Also Read: द केरल स्टोरी का जादू रविवार को भी चला, किया इतने करोड़ का बिजनेस

द केरल स्टोरी की स्टारकास्ट

द केरल स्टोरी की स्टारकास्ट में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी जैसे स्टार्स ने अहम किरदार की भूमिका अदा की है। दर्शकों ने भी फिल्म में इनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया है।

Tags

Next Story