The kerala Story ने दूसरे दिन भी किया कमाल, इतना रहा कलेक्शन

The kerala Story ने दूसरे दिन भी किया कमाल, इतना रहा कलेक्शन
X
The kerala Story: द केरल स्टोरी फिल्म की चर्चा देशभर में चल रही है। विवादों का सीधा फायदा फिल्म के कलेक्शन को मिला है। चलिए जान लेते हैं कि दूसरे दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।

The Kerala Story Day 2 Collection: सुदीप्तो सेन की निर्देशित द केरल स्टोरी (The Kerala Story) ने लोगों को प्रभावित किया है। विवादों के बीच फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। शानदार ओपनिंग मिलने के बाद अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लगातार विवादों में घिरी रही है। हालांकि, तमाम कॉन्ट्रोवर्सी का फायदा 'द केरल स्टोरी' को सीधे तौर पर मिला है। ऐसा हम नहीं बल्कि दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) के आंकड़े बयां कर रहे हैं।

विपुल अमृतलाल शाह की निर्मित फिल्म की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। एक तरफ फिल्म की कहानी पर गलत दावे करने के आरोप लगे थे। दूसरी तरफ लोगों ने फिल्म को देखने में खासा दिलचस्पी दिखाई। मेकर्स के कहने के मुताबिक, फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसका ओपनिंग डे कलेक्शन भी शानदार रहा था। इतना ही नहीं, साल 2023 की यह पहली कम बजट वाली फिल्म बन गई है, जिसने बड़ी कमर्शियल फिल्मों की ओपनिंग को टक्कर दी है। बता दें, फिल्म का बजट महज 40 करोड़ है। शुक्रवार को फिल्म को 8 करोड़ की ओपनिंग मिली। इतनी कम बजट वाली फिल्म के लिए पहले दिन इतनी कमाई करना काफी बड़ी बात है।

फिल्म के कलेक्शन में आया उछाल

बात दूसरे दिन के कलेक्शन को लेकर करें, तो द केरल स्टोरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (The Kerala Story Day 2 Collection) में उछाल देखने को मिला है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि इसने ओपनिंग के अगले ही दिन ही धमाल मचा दिया है। सैकनिल्क अली ट्रेडर्स के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 12.50 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, फाइनल डेटा में अभी और ज्यादा बढ़ोतरी भी हो सकती है। अगर ऐसा ही रहा तो फिल्म बेहद जल्द अपने बजट जितनी कमाई कर लेगी।

Also Read: द केरल स्टोरी को मिली शानदार ओपनिंग, 'कश्मीर फाइल्स' को छोड़ा पीछे

द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी

फिल्म की स्टोरी को लेकर बात करें तो यह उन तीन लड़कियों की कहानी को बयां करती है, जिनका पहले ब्रेन वॉश किया जाता है। फिर उनका धर्म बदलवाया जाता है और धीरे-धीरे उन्हें आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल किया जाता है। इस फिल्म को लेकर खास बवाल चल रहा है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी इस फिल्म का जिक्र हो रहा है।

फिल्म की स्टारकास्ट

द केरल स्टोरी की कास्ट में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी जैसे स्टार्स लीड रोल की भूमिका में हैं। दर्शकों ने चारों की एक्टिंग की खूब सराहना भी की है।

Tags

Next Story