The Kerala Story का जादू रविवार को भी चला, किया इतने करोड़ का बिजनेस

The Kerala Story Collection: लव जिहाद और धर्मांतरण पर आधारित द केरल स्टोरी (The Kerala Story) लगातार बेहतर प्रदर्शन करती जा रही है। शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखा गया। इसके बाद रविवार को भी फिल्म को पूरा फायदा मिला है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि मूवी को वीकेंड का सीधा लाभ मिला है। अदा शर्मा स्टारर फिल्म ने साबित कर दिया है कि कंटेंट ही किंग है।
8 करोड़ 3 लाख रुपये की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस (The Kerala Story Box Office Collection) पर शुरुआत करने वाली फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। विवादों के बीच घिरी द केरल स्टोरी फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। सुदिप्तो सेन की निर्देशित द केरल स्टोरी (The kerala Story Movie) की कहानी लोगों को प्रभावित करने में सफल रही है। दो सप्ताह के अंदर ही फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है। शनिवार को 19.50 करोड़ का कलेक्शन करने के साथ ही फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी। वहीं, रविवार के दिन तो फिल्म ने अभी तक सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है।
फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
फिल्म ने रविवार यानी 10वें दिन 23 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद अब फिल्म का कुल कलेक्शन 135.99 करोड़ रुपये हो गया है। इतना ही नहीं, फिल्म विदेशों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। गौर करने की बात है कि इस फिल्म का राजनीतिक दल के लोगों ने जमकर विरोध किया। कई राज्यों में फिल्म को बैन किया गया। बावजूद इसके केरल में धर्मांतरण के मुद्धे पर बनी फिल्म को कॉन्ट्रोवर्सी से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Also Read: 100 करोड़ क्लब में The Kerala Story की एंट्री, शनिवार को हुई इतनी कमाई
टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई द केरल स्टोरी
साल 2023 की टॉप हिंदी फिल्मों में द केरल स्टोरी भी शामिल हो चुकी है। बता दें कि इस साल बॉलीवुड की कुछ ही फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है। इसमें पठान (Pathan), तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhooti Ma Makkar) और सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) शामिल है।
❤️❤️🙏thank you! To you and all the comments from the USA https://t.co/zfq4chX3AD
— Adah Sharma (@adah_sharma) May 14, 2023
अदा शर्मा ने फैंस का किया धन्यवाद
अदा शर्मा भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने एक लेटेस्ट ट्वीट में अपने एक फैन को धन्यवाद किया है। इसके अलावा थिएटर्स के बाहर भी एक्ट्रेस अपने फैंस से मुलाकात करती नजर आ रही हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS