विवादों के बीच रिलीज हुई The Kerala Story, जानें स्टारकास्ट की फीस

The Kerala Story Star Cast Fee: फिल्मों को लेकर विवाद खड़ा होना आम बात हो गई है। आमतौर पर कॉन्ट्रोवर्सी का फायदा ज्यादातर फिल्म की कमाई को मिलता है। द केरल स्टोरी (The Kerala Story) विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म पर गलत तथ्यों को दिखाने का आरोप लगाया गया। इतना ही नहीं, इसकी रिलीज को रोकने की भी तमाम कोशिशे की गईं। हालांकि, इसकी रिलीज को कोई नहीं रोक सका। दर्शकों और क्रिटिक्स से फिल्म को मिले-जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। खैर, आज की रिपोर्ट में बात कर रहे हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट ने कितनी फीस चार्ज की है।
द केरल स्टोरी साल 2023 की सबसे विवादित फिल्म बन चुकी है। इससे पहले बीते साल 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर विवाद खड़ा हुआ था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की निर्देशित फिल्म को क्या विवाद का कोई फायदा मिलेगा या नहीं। रिपोर्ट्स में उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि अदा खान स्टारर फिल्म को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
द केरल स्टोरी स्टारकास्ट की फीस
फिल्म की स्टारकास्ट (The Kerala Story Star Cast) ने एक्टिंग के लिए काफी मोटी रकम वसूली है। अन्य कलाकारों की तुलना में सबसे ज्यादा फीस अदा खान (Adah Khan) ने ली है। एक हालिया रिपोर्ट में 'द केरल स्टोरी' की कास्ट की फीस का खुलासा किया गया है। अदा खान ने फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसके अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदरानी ने भी एक्टिंग के लिए 30-30 लाख रुपये की रकम वसूली है। वहीं, विजय कृष्णा ने 25 लाख, प्रणय पचौरी ने 20 लाख और प्रणव मिश्रा ने 15 लाख रुपये फीस ली है।
THE KERALA STORY - SAVE OUR DAUGHTERS FROM ASURSpic.twitter.com/4O6h4HMdVm
— Anshul Pandey (@Anshulspiritual) April 26, 2023
Also Read: द केरल स्टोरी पर रोक लगाने की याचिका SC से खारिज, दिए ये निर्देश
फिल्म के ट्रेलर पर खड़ा हुआ था विवाद
बता दें कि 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गया था। सुप्रीम कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर याचिका भी दायर की गई थी। फिल्म के ट्रेलर में मौजूद अभद्र भाषा और ऑडियो विजुअल के आधार पर फिल्म पर आरोप लगाए गए थे। हालांकि, यह याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। इसके अलावा फिल्म में किए गए दावे पर भी खूब विवाद खड़ा हुआ। कथित तौर पर फिल्म ऐसा दावा करती है कि 32,000 महिलाओं का जबरन धर्म बदला गया था और उन्होंने इस्लाम कबूला था। इस डाटा को लेकर भी फिल्म निर्माता और डायरेक्टर पर सवाल उठाए गए थे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS