Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान की 'टाइगर 3' पहले दिन तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड, 7 करोड़ से ज्यादा की हुई एडवांस बुकिंग

Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान की टाइगर 3 पहले दिन तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड, 7 करोड़ से ज्यादा की हुई एडवांस बुकिंग
X
Tiger 3 advance booking: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' का फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 12 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही करीब 2.27 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।

Tiger 3 advance booking: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 12 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म ने पहले ही दिन की एडवांस बुकिंग में 7.2 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर 3' फिल्म ने 2डी फॉर्मेट में 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग से सात करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। टाइगर 3 (तेलुगु) 2डी का कलेक्शन लगभग 4.5 लाख है। वहीं Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो, सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म ने 9558 शो के लिए 2,27,605 से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और शाहरुख खान भी कैमियों करेंगे। इसलिए इस फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू हुई थी। अभी फिल्म के रिलीज होने में पांच दिन का समय है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी।

'टाइगर जिंदा है' का सीक्वल है 'टाइगर 3'

बता दें 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। यह फिल्म 2017 में आई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का सीक्वल है। फिल्म में रेवती, रिधि डोगरा, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा, रणवीर शौरी भी हैं। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार भी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। वहीं बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इस फिल्म के जरिए कमबैक कर रहे हैं। वह इसमें विलन की भूमिका में नजर आएंगे। सलमान, कैटरीना और इमरान के लिए यह फिल्म बहुत अहम मानी जा रही है। सलमान की पिछले कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास दम नहीं दिखा पाई है। इसलिए उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' से काफी उम्मीद है।


ये भी पढ़ें- Koffee With Karan Season 8: सारा अली खान ने खोली Ananya Pandey की पोल

Tags

Next Story