Tiger 3: टर्की में सलमान खान एंजॉय कर रहे सनराइज़, लोग पूछने लगे कटरीना कहां हैं?

Tiger 3: टर्की में सलमान खान एंजॉय कर रहे सनराइज़, लोग पूछने लगे कटरीना कहां हैं?
X
'टाइगर 3' एक्टर सलमान खान इस समय टर्की के 'केप्पाडोसिया' में हैं और वहीं से उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह उगते हुए सूरज को देखने के मंज़र को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग के चलते देश से बाहर है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी नज़र आएंगे। इन दिनों सलमान खान और उनकी फिल्म की हिरोइन कटरीना कैफ टर्की में हैं। तो सलमान वहां पर खूब एंजॉय भी कर रहे हैं। सलमान सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और विदेशों से अपनी फोटोज़ को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सलमान खान ने अपनी एक फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। यहां देखिए सलमान खान का पोस्ट।

'टाइगर 3' एक्टर सलमान खान इस समय टर्की के 'केप्पाडोसिया' में हैं और वहीं से उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह उगते हुए सूरज को देखने के मंज़र को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान ने इस फोटो में नेवी ब्लू कलर की स्वेटशर्ट पहनी हुई है, और हुडी से अपने सिर को कवर किया हुआ है, इस दौरान वह अपने सामने के दृश्य को देखने के लिए रेलिंग पर झुके हुए खड़े हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, "सनराइज़… #cappadocia #turkey"


सलमान के इस पोस्ट पर कुछ ही घंटो में 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुकें हैं। सलमान के फैंस ने उनके इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक्टर की तारीफों की झड़ी लगा दी है। कोई फैन उनकी इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहा है, तो कोई फायर इमोजी। सलमान के एक फैन ने कमेंट में एक्टर की तारीफ करते हुए लिखा, 'कोई डिस्टर्ब मत करो टाइगर अभी मिशन पर है।' वहीं फेमस डिज़ाइन मनीष मल्होत्रा ने उनकी फोटो पर फायर इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, 'भाईजान..।' तो वहीं किसी फैन नें सलमान खान से उनकी फिल्म की हिरोइन के बारें में ही पूछ लिया कि "कटरीना कहां है।" सलमान के इस पोस्ट पर उनके ढेरों फैंस जहां खूब प्यार लुटा रहे हैं वहीं लोगो ने एक्टर के पोस्ट पर भर- भर कर कमेंट्स भी किये हैं।

Tags

Next Story