नवाजुद्दीन ने उम्र में 27 साल छोटी अवनीत कौर को किया KISS, लोग कर रहे ट्रोल

Kangana Ranaut: पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म टिकू वेड्स शेरु (Tiku Weds Sheru) की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। मूवी की लिड कास्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर (Avneet Kaur) का नाम शामिल है। ट्रेलर में दोनों की कमाल की लव केमिस्ट्री देखने को मिली है। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। चलिए आपको बता देते हैं कि आखिर पूरा बवाल किस बात को लेकर खड़ा हुआ है।
टिकू वेड्स शेरु फिल्म (Tiku Weds Sheru Movie) का निर्देशन साईं कबीर श्रीवास्तव ने किया है। वहीं, कंगना ने इसे प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी निभाई है। कंगना के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। 2.26 मिनट के ट्रेलर में हर किसी की नजरें अवनीत-नवाजुद्दीन (Avneet-Nawazuddin) के किस करने वाले सीन पर अटक गई। दर्शकों को नवाजुद्दीन का अपने से 27 साल छोटी लड़की को किस करना बिल्कुल पसंद नहीं आया है। इतना ही नहीं, लोगों ने फिल्म की कास्टिंग में मिसफिट को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि 49 साल के एक्टर के साथ 21 साल की एक्ट्रेस को क्यों लेकर आए हो।
ये भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui का खुलासा, गर्लफ्रेंड ने कही थी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की ये बात
Aaj kal kuch bhi ho rha h udhar Tamannaah k saath chomu aur idhar ab avneet Kaur kiss kr rhi Nawaz Bhai ko 😂😂😂 pic.twitter.com/SGC2UjtMP1
— . (@Ilaahi_) June 14, 2023
अवनीत कौर को किस कर ट्रोल हुए नवाजुद्दीन
अवनीत कौर और नवाजुद्दीन का लिप लॉक लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इसके पीेछे अधिकतर लोगों का मानना है कि उनके बीच काफी एज गेप है। इस बात के लिए यूजर्स ने नवाजुद्दीन के अलावा कंगना रनौत को भी निशाने पर लिया है। एक यूजर ने लिखा कि आज कल कुछ भी हो रहा है, अवनीत अपनी उम्र से बड़े नवाज भाई को किस कर रही हैं। एक अन्य यूजर ने तो अवनीत और नवाज के दृश्य को भयानक बता दिया है। कुछ यूजर्स का कहना है कि नवाजुद्दीन उम्र में अवनीत के पिता के समान है। फिल्म के नाम पर कुछ भी मत दिखाओ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS