टीएमसी सांसद एक्ट्रेस नुसरत जहां का बड़ा बयान, बोली- निखिल जैन संग शादी भारत में नहीं हैं वैलिड

टीएमसी सांसद (TMC MP) नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपनी शादी को लेकर एक चौंका देने वाली बात की हैं। नुसरत का कहना है कि बिजनेस मैन निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ उनकी शादी भारत में वैलिड नहीं है। नुसरत ने यह बात एक स्टेटमेंट जारी करके सब के सामने रखी है। 9 जून बुधवार को नुसरत ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि उनकी और निखिल की शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी जो भारत में वैलिड नहीं हैं।
नुसरत जहान ने अपने बयान में कहा कि निखिल जैन के साथ उनकी शादी कभी भी वैध नहीं थी क्योंकि भारत में दो अलग- अलग मजहब वाले विवाह को विशेष विवाह एक्ट के तहत मान्यता की आवश्यकता होती है, जो कभी नहीं हुआ। चूंकि विवाह कानूनी, वैध और टिकाऊ नहीं था, क़ानून के अनुसार, यह शादी नहीं, बल्कि एक रिलेशनशिप या लिव-इन रिलेशनशिप है। इसलिए तलाक का कोई सवाल ही नहीं उठता, उन्होंने स्पष्ट किया। बशीरहाट की सांसद ने आगे कहा कि हमारा सेपरेशन काफ़ी पहले हो गया था, लेकिन मैंने इसको लेकर कोई बात नहीं की, क्योंकि मैं अपनी निजी ज़िंदगी को अपने तक ही रखना चाहती थी। इसलिए सेपरेशन के दौरान मैंने क्या किया, उस पर मीडिया या किसी और द्वारा सवाल नहीं उठाना चाहिए। कथित शादी क़ानूनी, वैध या उचित नहीं हैं।
बता दें, बीते कुछ महीनों से नुसरत और निखिल की शादी में खटपट की ख़बरें आ रही थीं। जिसके बाद से नुसरत के को-एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) को डेट करने की खबरें सामने आयी। इतना ही नहीं हाल ही में नुसरत के प्रेग्नेंट होने की ख़बरें भी मीडिया में आयी थीं, जिन पर नुसरत ने चुप्पी साध रखी है। सोशल मीडिया में नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरों को उनकी दम तोड़ती हुई शादी और यश दासगुप्ता के साथ उनके अफेयर को लिंक करा जाने लगा। जिस पर लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने एक लंबी फेसबुक पोस्ट शेयर किया, जहां उन्होंने कहा कि अगर अफवाह सच है, तो नुसरत को तलाक दे देना चाहिए निखिल।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS