नुसरत जहां की वायरल फोटो ने प्रेग्नेंसी न्यूज को किया कंफर्म, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखी टीएमसी सांसद

एक्ट्रेस से टीएमसी (TMC) सांसद बनी नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनो खबरों में छायी हुई हैं। कुछ दिनो पहले ही उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज आयी थी। इस न्यूज से उनके फैंस हैरान हो गए थे। हाल ही में नुसरत की एक फोटो वायरल हुई है। जिसने उनकी मां बनने की न्यूज को कंफर्म कर दिया है। वायरल फोटो में बशीरहाट सांसद नुसरत जहां बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखायी दे रही हैं।
वैसे उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों ने काफी बवाल भी मचाया है। इन खबरों के आने से उनके विरोधियों के स्वर भी बुलंद हो गए थे। बात दरअसल ये थी कि नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन से पिछले 6 महीनो से अलग रह रही थी। ऐसे में नुसरत के होने वाले बच्चे को लेकर के सवाल उठने लगे। खबरों की माने तो नुसरत अपने को-स्टार और बीजेपी (BJP) कैंडिडेट यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) को डेट कर रही थी। दोनों कई बार साथ में नजर आते हैं लेकिन दोनों में से किसी ने अभी तक इस खबर पर रिएक्ट नहीं किया है।
एक ओर निखिल जैन (Nikhil Jain) ने अपनी और नुसरत की शादी के बारें में बात करते हुए कहा है कि उनकी शादी टूटने की कगार पर है और दोनों 6 महीने से साथ नहीं है। निखिल ने कहा है कि ये बच्चा उनका नहीं है। साथ ही ये भी बताया है कि उनके और नुसरत के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है। तो दूसरी ओर नुसरत जहां इस शादी को लीगल ही नहीं मानती है। नुसरत का कहना है कि यह शादी टर्की में वहां के कायदे- कानून के हिसाब से हुई थी और भारत में इसकी कोई वैधता नहीं हैं। आपको बता दें कि नुसरत जहां और निखिल जैन साल 2019 में 19 जून को शादी के बंधन में बंध थे। ये शादी हिंदू और इस्लाम दोनों रीति रिवाजों से हुई थी। इस शादी के रिसेप्शन में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के शामिल होने की खबरें भी आयी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS